अगर आप हमारे वेबसाइट पर रोज़ाना visit करते हो तो ये ज़रूरी है की आप हमारे वेबसाइट के नियम कानून न तोड़े इसलिए हम आपको कुछ ज़रूरी नियम बता देते है जिन्हें आपको follow करना है अगर आप हमारे नियम कानून तोड़ते हुए पकड़े गए तो हम आपकी IP Address Block कर देंगे उसके बाद आप हमारे ब्लॉग पर कभी visit नहीं कर पाओगे. मैं उम्मीद करता हूँ की आप हमारे rules की respect करेंगे और इन्हें तोड़ने की कोशिश नहीं करेंगे.
1) आप हमारे वेबसाइट के visitors के साथ गलत व्यवहार नहीं करोगे जिनसे उनकी भावनाओ को ठेस पहुँचे.
2) आप comment करते समय किसी भी product या company का promotion नहीं कर सकते.
3) आप हमारे वेबसाइट के posts और images कॉपी नहीं कर सकते. अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े गए तो आपकी शिकायत Google तथा DMCA में कर दी जायेगी. जिसका नुक्सान आपको और आपके वेबसाइट दोनों को उठना पड़ सकता है.
4) आप हमारे वेबसाइट के बारे में गलत बातें लोगो को उकसाने के लिए नहीं बोल सकते. अगर आपको हमारे वेबसाइट से सम्बंधित कोई problem हो तो आप हमें सीधा contact कर सकते है. हमें आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी.
5) हमारे ब्लॉग पर comment करते समय अगर आप किसी गंदी भाषा का प्रयोग करते हो तो आपका comment कभी approve नहीं किया जायेगा.