Call Details Kaise Nikale? किसी भी नंबर का आसान तरीका

दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की Call Details Kaise Nikale तो हमारे इस पोस्ट को जरुर पढ़े इस पोस्ट में हम कॉल डिटेल्स निकालने का तरीका जानेंगे. दोस्तों बहुत बार ऐसा हुआ है की जब भी हम अपने वेबसाइट पर कोई टिप्स या ट्रिक शेयर करते है तब हमसे बहुत बार यह सवाल पूछा जाता है की Call Details Kaise Nikale तो हमने सोचा क्यूँ न इस बार इसी टॉपिक पर पोस्ट लिखा जाये. दोस्तों कॉल डिटेल्स निकालना बहुत ही आसान होता है आप चाहे तो किसी भी सिम का कॉल डिटेल्स निकाल सकते है. अब आप यह सोच रहे होंगे की इस पोस्ट में हम जो तरीका जानेंगे वो किस सिम ऑपरेटर के साथ काम करेगा? तो आज मैं आप सभी को जो तरीका बताने वाला हूँ वो किसी भी सिम ऑपरेटर के साथ काम करेगा जैसे की Airtel, Jio, Vodafone, Idea आदि. तो दोस्तों चलिए जानते है Call Details Nikalne Ka Tarika.

call details nikale

कॉल डिटेल्स (Call Details) निकालने के बाद आपको यह पता चल जाता है की आपके मोबाइल नंबर से कब और किसे कॉल हुआ है. बहुत बार ऐसा होता है की हमारे अनुपस्थिति में कोई हमारा फ़ोन इस्तेमाल कर लेता है और किसी अनजान से बात करता है जिसकी खबर हमें बिल्कुल नही होती ऐसे में अगर वो कॉल किसी को धमकाने या परेशान करने के लिए किया गया हो तो आप बहुत बुरा फँस सकते हो. इसलिए आप सभी को कॉल डिटेल्स कैसे निकाले इसकी जानकारी जरुर होनी चाहिए. अक्सर ऐसा भी होता है की आपके नंबर से कंपनी वाले पैसे काट लेते है और जब आप उनसे पूछते हो की आपने जब कुछ किया नही तो पैसे क्यूँ काट लिए तो उनका कहना होता है की आपने कॉल किया था इस वजह से पैसे काटे गये है तो इस बात की पुष्टि करने के लिए भी कॉल डिटेल्स निकालना जरुरी हो जाता है. कुछ पेरेंट्स ऐसे भी होते है जो जानना चाहते है उनके बच्चे किस से कितनी देर बात करते है उनके लिए भी कॉल डिटेल्स निकालना जरुरी हो जाता है.

यह मैंने कुछ कारण बताये है जो कॉल डिटेल्स निकालने की वजह हो सकती है. ऐसा भी हो सकता है की आपकी कोई दूसरी वजह हो कॉल डिटेल्स निकालने की तो कुल मिलाकर कॉल डिटेल्स निकालने का तरीका आप सभी को पता होनी चाहिए क्यूंकि इसकी कभी भी जरुर पड़ सकती है. अब हम आगे कॉल डिटेल्स निकालने का तरीका जानेंगे आप इस तरीके से किसी भी सिम ऑपरेटर का कॉल डिटेल्स निकाल सकते हो बस आपको उस फ़ोन की जरुरत पड़ेगी जिस फ़ोन में आपका सिम लगा हुआ है.

Call Details Kaise Nikale? किसी भी नंबर का आसान तरीका:

हम आपको इस पोस्ट में कॉल हिस्ट्री निकालने के दो तरीके बताएँगे. पहला तरीका जो होगा उसकी मदद से आप किसी भी नंबर के कॉल डिटेल्स निकाल सकते है. लेकिन पहला तरीका उसी फ़ोन में काम करेगा जिस फ़ोन के कॉल डिटेल्स आप निकालना चाहते हो वही दूसरा तरीका जो हमने बताया है आप उसे किसी भी फ़ोन में कर सकते हो.

Using Call History Manager:

1) सबसे पहले आपको एक एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करना है जिसका नाम Call History Manager है. आप नीचे दिए गये लिंक से इस एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.

Download Now

2) डाउनलोड होने के बाद इसे इनस्टॉल होने दे फिर खोले. इसे अभी आपने इनस्टॉल किया है इसलिए कॉल डिटेल्स को इकठ्ठा करने में यह कुछ समय लगाएगा.

3) अब यह एप्लीकेशन पूरी तरह से खुल जयेगा. आप ऊपर एक आप्शन देख सकते है XLSX नाम से. आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है.

 

4) अब यह पिछले 1000 दिन के कॉल हिस्ट्री आपके लिए तैयार कर देगा. यह आपके फ़ोन के मेमोरी में सेव हो जयेगा. आप चाहे तो VIEW आप्शन पर क्लिक करके हिस्ट्री देख भी सकते है.

5) अगर आप यह हिस्ट्री अपने किसी ईमेल आईडी पर प्राप्त करना चाहते है तो MAIL आप्शन पर क्लिक करे और इस तरह से आप यह कॉल हिस्ट्री अपने किसी ईमेल आईडी पर भी भेज सकते है.

6) ईमेल आईडी पर भेजने के कुछ सेकंड्स बाद कॉल हिस्ट्री आपके द्वारा चुने गये ईमेल आईडी पर भेज दिया जयेगा जो कुछ इस तरह दिखाई देगा. आपको यह एप्लीकेशन आउटगोइंग, इनकमिंग, मिस्ड कॉल, कॉल की तिथि व कितनी देर बात हुई इन सभी की जानकारी देता है.

7) एक बात का ध्यान रहे आपको सिर्फ वही कॉल हिस्ट्री प्राप्त होगी जो आपके फ़ोन में सेव होगा. अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल रखते हो तो आपको वो कॉल हिस्ट्री भी मिल जाएगी जो आपके फ़ोन से डिलीट हो गया हो.

From Official Source:

कॉल डिटेल्स निकालने का एक और तरीका है जिससे आप आसानी से किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स निकाल सकते है. यह तरीका आप तब इस्तेमाल कर सकते हो जब आपके पास सिर्फ नंबर मोजूद हो कॉल डिटेल्स निकालने के लिए. अगर आपके पास वह फ़ोन भी मोजूद हो जिसकी कॉल डिटेल्स निकालना चाह रहे हो तो ऊपर बताया पहला तरीका का उपयोग करे. आजकल सबसे ज्यादा Jio, Airtel, Vodafone और Idea ही लोग इस्तेमाल करते है क्यूंकि बहुत से सिम ऑपरेटर जिओ आने के बाद से बंद हो गये. अगर आप भी अपने किसी नंबर का कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हो अगर वो Jio, Airtel, Vodafone या Idea है तो इसके लिए आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट/एप्लीकेशन पर अपने नंबर से लॉग इन करना होगा. कॉल डिटेल्स निकालने के लिए नीचे लिंक दिया गया है आप इस लिंक पर जा कर अपने नंबर के साथ लॉग इन करे.

My Jio Application
Vodafone Official Website
Idea Official Website

Jio कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आप My Jio एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हो. अगर आप Vodafone या Idea के कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो ऊपर दिए गये लिंक पर क्लिक करे और अपने नंबर से इनकी वेबसाइट पर लॉग इन करे. अगर आप Airtel कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो अपने नंबर से 121 पर यह मेसेज टाइप करे EPREBILL <Month Name> Email ID. उदहारण के लिए EPREBILL JAN hindiyaar@gmail.com

एयरटेल कंपनी सिर्फ आपको पिछले छह महीने के कॉल डिटेल्स की जानकारी देते है. आप जिस भी नंबर का कॉल डिटेल्स चाहते हो उसी नंबर से यह मेसेज करे. आप जो भी ईमेल आईडी लिखते हो उसी ईमेल पर आपको कॉल हिस्ट्री भेजी जाती है. एक बात का और ध्यान रहे की इस मेसेज को सेंड करने के Rs 50 आपके नंबर से काट लिए जाते है. अभी के लिए सिर्फ यही एक तरीका है एयरटेल के लिए और अगर आपने एयरटेल में कोई अनलिमिटेड प्लान ले रखा होगा तो यह तरीका काम नही करेगा.

Final Words:

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना की Call Details Kaise Nikale? Call Details Nikalne Ka Tarika. मुझे लगता है यह पोस्ट आप सभी के बहुत काम आएगा क्यूंकि हम सभी को कभी न कभी कॉल डिटेल्स निकालने की जरुरत पड़ती है. अगर आप कॉल डिटेल्स निकालने के लिए ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करते हो तो वो आपको जल्दी जानकारी नही देते और बहुत तरह के सवाल करते है की क्यूँ आपको कॉल डिटेल्स चाहिए और आपको उन्हें यह भी विश्वास दिलाना होता है की आप जिस नंबर की जानकारी चाहते हो वो आपका ही नंबर है. इन सभी झंझट में काफ़ी समय बर्बाद हो जाता है और आपको पूरी जानकारी भी नही मिलती. लेकिन जो तरीका हमने जाना उससे सिर्फ एक मिनट में हमें 1000 दिन पुराने कॉल डिटेल्स भी की जानकारी मिल जाती है. अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करे.

Hemant Joshi
Hemant Joshi

मेरा नाम हेमंत जोशी है. मैंने दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक किया हुआ है. मुझे टेक्नोलॉजी और एजुकेशन क्षेत्र में काफी दिलचस्पी है. इसलिए इस वेबसाइट पर मैं लोगो को टेक्नोलॉजी तथा करियर से सम्बंधित जानकारी देता हूँ.

Articles: 158

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *