LLB Full Form: एलएलबी का फुल फॉर्म

LLB Full Form? दोस्तों इस पोस्ट में हम LLB Full Form जानेंगे साथ में मैं आपको LLB से जुड़ी कुछ जरुरी जानकारी भी दूंगा जैसे की LLB क्या है, LLB कौन कर सकता है, LLB के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, LLB करने में कितना समय लगता है और भी बहुत से बातें आपको हमारे इस पोस्ट से जानने को मिलेगी. दोस्तों अगर किसी को कानून की पढाई करनी होती है या वकील बनना होता है उन लोगो के लिए ही LLB बनी है. अगर आप भी कानून को समझना चाहते है तो आपको भी इसके लिए LLB करना होगा. तो चलिए जानते है LLB का Full Form.

llb full form

LLB Full Form: एलएलबी का फुल फॉर्म

दोस्तों LLB का फुल फॉर्म Bachelor of Laws होता है. इस पढाई में आपको कानून कैसे काम करता है इस बारे में बताया जाता है. LLB करने के बाद वकील जैसे व्यवसाय में आप जा सकते हो और किसी निर्दोष की जान बचा सकते हो. बहुत बार ऐसा होता है की किसी निर्दोष को गलत इलज़ाम में फसाकर जेल में डाल दिया जाता है ऐसे स्तिथि में उनके पास एक ही उपाय बचता है किसी अच्छे वकील की मदद लेना. वकील होना भी अपने आप में एक गौरव की बात है क्यूंकि आप दुसरे लोगो की मदद करते हो जब उस निर्दोष की मदद के लिए कोई आगे नही आता.

दोस्तों LLB अगर आप करना चाहते है तो ये भी दो प्रकार से होता है एक होता है 3 साल का कोर्स और दूसरा 5 साल का कोर्स होता है. अब आपके मन में यह सवाल जरुर आ रहा होगा की दोनों कोर्स में 2 साल का अंतर क्यों है तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूँगा की 3 साल वाला कोर्स वही कर सकता है जिसने ग्रेजुएशन पूरी कर ली हो और 5 साल वाला कोर्स 12th के बाद किया जा सकता है. अब मैं आपको जल्दी से कुछ योग्यता बता देता हु जिसे पूरा करने के बाद ही आप LLB कर सकते हो.

  • अगर आप 12th के बाद ही वकालत की पढाई करना चाहते हो तो इसके लिए आपको 12th पास सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी.
  • वकालत की पढाई करने के लिए आपके कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए.
  • तीन साल में वकालत की पढाई पूरी करने के लिए ग्रेजुएट होना बहुत जरुरी है.
  • 12th के बाद वकालत करने के लिए 5 साल की पढाई करनी होती है.

दोस्तों LLB करने से पहले आपको CLAT (Common Law Admission Test) एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है जिसके बाद ही आपको कॉलेज में एडमिशन मिलता है वकालत की पढाई करने के लिए.

Final Words:

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना LLB Full Form LLB का Full Form क्या है. मैं उम्मीद करता हूँ आपको हमारे इस पोस्ट से बहुत कुछ सिखने और जानने को मिला होगा. मेरे हिसाब से LLB एक बहुत अच्छा करियर विकल्प है जिसमे आप चाहे तो अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते हो. LLB करने के बाद वकील बनने के अलावा आप किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ काम भी कर सकते हो और जज जैसे पदों तक भी जा सकते हो. अगर आपको हमारा यह पोस्ट LLB Full Form पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Hemant Joshi
Hemant Joshi

मेरा नाम हेमंत जोशी है. मैंने दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक किया हुआ है. मुझे टेक्नोलॉजी और एजुकेशन क्षेत्र में काफी दिलचस्पी है. इसलिए इस वेबसाइट पर मैं लोगो को टेक्नोलॉजी तथा करियर से सम्बंधित जानकारी देता हूँ.

Articles: 158

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *