Net banking kaise kare? दोस्तों अगर आप इस पीढ़ी के साथ चलना चाहते है तो सबसे पहले आपको टेक्नोलॉजी से दोस्ती करनी होगी क्यूंकि टेक्नोलॉजी ही ऐसी चीज है जो हमें वो दे सकती है जो हम सोच सकते है. मैं आज आप सभी के साथ नेट बैंकिंग के बारे में बात करने वाला हूँ की यह क्या है, इसके फायदे क्या है, इसके नुकसान क्या है, नेट बैंकिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखे और फिर हम जानेंगे की नेट बैंकिंग कैसे करे. अगर आप नेट बैंकिंग को अच्छी तरह समझना चाहते है तो आपको कही और जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि आज इस पोस्ट में हम नेट बैंकिंग की जानकारी लेंगे और उसे अच्छी तरह समझेंगे. नेट बैंकिंग कैसे करे यह भी हम अच्छी तरह जानेंगे इस पोस्ट में अगर आपको नेट बैंकिंग की बिलकुल भी जानकारी नहीं है तब भी घबराने की जरुरत नहीं है क्यूंकि इस पोस्ट को हमने इस तरह से लिखा है की अगर कोई नेट बैंकिंग का नाम पहली बार भी सुन रहा होगा तो हमारे इस पोस्ट को पढने के बाद उसे ऐसा लगेगा मानो नेट बैंकिंग करना उसका रोजाना का काम हो. दोस्तों अब बिना समय बर्बाद किये चलिए जानते है नेट बैंकिंग कैसे करे
दोस्तों नेट बैंकिंग के बहुत से फायदे भी है और नुकसान भी और नेट बैंकिंग करते समय हमें कुछ बातों को ध्यान में भी रखना होता है नहीं तो कोई भी हमारे बैंक से पैसे चुरा सकता है लेकिन इन सभी बातों को जानने के लिए आपको किसी दूसरी site पर जाने की कोई जरुरत नहीं है आज हम आपको इस पोस्ट में सभी बातें बताएँगे जो हर नेट बैंकिंग करने वाले को पता होनी चाहिए. नेट बैंकिंग कैसे करे यह जानने से पहले चलिए कुछ जरुरी बातें जान लेते है
नेट बैंकिंग के फायदे:
मैं इस पोस्ट के शुरू होने के बाद से ही नेट बैंकिंग की काफी बात कर रहा हूँ आखिर इसका क्या फायदा है जो मुझे लगा की आपको नेट बैंकिंग जरुर इस्तेमाल करना चाहिए वो सभी बातें मैं आपको point by point बताने जा रहा हूँ तो चलिए इन्हें भी जान लेते है
- नेट बैंकिंग का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आप वो सभी काम घर बैठे अपने कंप्यूटर पर कर सकते हो जो आपको bank जाकर करना पड़ता जैसे की account balance क्या है, transaction कब और किसे की गयी इसी तरह के बहुत से काम आप घर बैठे ही कर सकते हो
- आप नेट बैंकिंग की मदद से cashless india का हिस्सा बन सकते हो पता है कैसे? जब आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना शुरू करोगे तब आप अपने सभी recharge और payment घर बैठे ही कर सकते हो जैसे की mobile recharge, dth rechrge, postpaid bill payment, electricty bill payment, railway and flight ticket booking etc.
- जब आप नेट बैंकिंग से cashless बन जाते हो तब online recharge और bill payment करते टाइम आपको काफी छुट भी मिलेगी कैशबैक के रूप में जो आमतोर पर दुकानदार आपको नहीं देते
- अगर कोई emergency आ गयी और आपको जल्द से जल्द पैसे अपने किसी रिस्तेदार या दोस्त को भेजना हो तब भी आप यह काम घर बैठे ही कर सकते हो. आमतोर पर लोग money transfer के लिए किसी recharge shop पर जाते है जो money transfer करने के charge भी लेता है और 24×7 open भी नहीं रहता
- नेट बैंकिंग 24×7 open रहता है और आप अपने काम कही भी और कभी भी कर सकते हो जैसे की night और holiday time में bank close होता है लेकिन अगर आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा होती है तो आप वो सभी काम कर सकते हो जो सिर्फ bank जाकर ही मुमकिन हो पता
- यह बहुत तेज़ी से काम करता है आपके सभी transaction कुछ seconds में complete हो जाते है और सबसे जरुरी बात की नेट बैंकिंग की मदद से आपका कीमती समय बच जाता है
नेट बैंकिंग के नुकसान:
दोस्तों दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है जिसका सिर्फ फायदा हो ठीक उसी तरह नेट बैंकिंग के अगर इतने फायदे है तो इसका नुकसान भी है अब आप यह जरुर सोच रहे होंगे की इतने बढ़िया चीज का क्या नुकसान हो सकता है तो इसके लिए आप इन points को भी पढ़ लीजिए पता चल जायेगा
- अगर आप नेट बैंकिंग में नए है तो आपको शुरुवात में थोड़ी परेशानी होगी लेकिन कोई बात नहीं धीरे धीरे आप इसे चलाना सिख जायेंगे
- नेट बैंकिंग के लिए इन्टरनेट कनेक्शन का होना बहुत जरुरी है अगर by chance आपका इन्टरनेट ठीक से काम नहीं कर रहा या बहुत slow काम कर रहा है तो नेट बैंकिंग आप नहीं कर पाएंगे
- ऑनलाइन हैकिंग का बहुत ज्यादा डर होता है अगर आपको security की ज्यादा जानकारी नहीं है तो hackers आपके नेट बैंकिंग अकाउंट को आसानी से हैक कर सकते है जिसका आपको भारी नुकसान होगा
- आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल तब नहीं कर सकते जब वेबसाइट का server down हो
नेट बैंकिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखे:
जब हम ऊपर नेट बैंकिंग के नुकसान के बारे में बात कर रहे थे तो मैंने आपको एक नुकसान बताया था की नेट बैंकिंग में अगर आपको security की जानकारी नहीं है तो आपका account आसानी से हैक किया जा सकता है बहुत से लोग तब मेरी इस बात को अच्छे से समझ नहीं पाए होंगे इसलिए मैं आपको कुछ जरुरी बातें बता देता हूँ जिससे आपको hackers का खतरा कम रहेगा
- नेट बैंकिंग कभी करते समय कभी public wifi का इस्तेमाल ना करे अगर करते भी हो तो किसी VPN का use जरुर करे
- नेट बैंकिंग का पासवर्ड ऐसा रखे जिसमे आपका नाम, जन्म तिथि या मोबाइल नंबर ना हो क्यूंकि ऐसे पासवर्ड को कोई भी आसानी से guess कर सकता है
- नेट बैंकिंग का पासवर्ड weekly basis पर change करते रहे अगर आपको संदेह है की किसी को आपका पासवर्ड पता चल गया है तो पासवर्ड तभी change करने में भलाई है
- हमेशा अकेले में नेट बैंकिंग का use करे और public place पर तो कभी न करे
- आप जिस भी device से नेट बैंकिंग करते है चाहे वो कंप्यूटर/मोबाइल हो उसमे हमेशा एक अच्छा antivirus install करके रखे
नेट बैंकिंग कैसे करे:
अब तक हम नेट बैंकिंग के बारे में बहुत कुछ जान चुके है लेकिन अभी तक यह नहीं जाना की नेट बैंकिंग कैसे करे तो चलिए अब हम यह भी जान लेते है. मैं अभी आपको नेट बैंकिंग करने के दो तरीके बताऊंगा पहला online और दूसरा offline तरीका
Online Method:
1) सबसे पहले अपने bank के official website पर जाये लेकिन याद रहे वो वेबसाइट https से start होनी चाहिए अगर https से start नहीं होती इसका मतलब वो fake website है
2) वेबसाइट के open होने के बाद sign up/register का option show होगा उस पर click करे
3) अब registeration form अच्छे से fill करे इसमें आपसे कुछ personal details भी मांगी जाएगी security purpose के लिए
4) आपको अपना मोबाइल नंबर OTP की मदद से verify भी करवाना होगा
Offline Method:
1) सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाये वहा पर आपको नेट बैंकिंग के लिए फॉर्म दिया जायेगा
2) उस फॉर्म को अच्छे से fill करे जिसमे आपसे आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे documents भी मांगे जा सकते है
3) अब 1-2 सप्ताह wait करे आपको bank के तरफ से पोस्ट मिलेगी जिसमे आपके नेट बैंकिंग के details होंगे जैसे की username और password
Final Words:
दोस्तों आज हमने जाना की नेट बैंकिंग कैसे करे साथ में मैंने आप सभी को नेट बैंकिंग के फायदे, नुकसान और कुछ जरुरी बातें भी बताई जिनसे आपको जरुर मदद मिली होगी. अगर आप सभी cashless india का हिस्सा बनाना चाहते है तो नेट बैंकिंग का इस्तेमाल जरुर करे इससे आपका time भी बचेगा और मेहनत भी कम करनी होगी. अगर आपको हमारा यह पोस्ट भी हमारे दुसरे पोस्ट की तरह पसंद आया हो तो इसे share जरुर करे