Paytm Account Kaise Banaye? दोस्तों आजकल यह सवाल सभी जानना चाहते है की पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये तो इस पोस्ट को लिखना मेरे लिए काफी जरुरी है. पेटीएम अकाउंट बनाना सच में काफी ज्यादा आसान है इस काम में एक मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगता. अगर आपको ज्यादा टेक्निकल चीजो की जानकारी नहीं है फिर भी आप पेटीएम अकाउंट बनाकर ऑनलाइन रिचार्ज, पेमेंट और शौपिंग कर सकते हो. आज मैं आप लोगो को पेटीएम अकाउंट बनाने से जुड़ी सभी जानकारी देने वाला हूँ. पेटीएम अकाउंट बनाने के बाद आप सभी पेमेंट अपने स्मार्टफ़ोन या कंप्यूटर के मदद से कर सकते हो. आज का समय डिजिटल होने का है अगर आप डिजिटल नहीं होते तो आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इसलिए इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Paytm Account Kaise Banaye पूरी जानकारी हिंदी में.
Demonetization के समय जब 500 और 1000 के नोट बंद हुए थे तब सबसे अधिक फायदा पेटीएम कंपनी को हुआ था. Demonetization के बाद से पेटीएम के रोजाना का लेन-देन Rs 24,000 करोड़ से ज्यादा का हो गया. पेटीएम का ट्रैफिक 700% बढ़ गया और पेटीएम वॉलेट में 1000% का ग्रोथ पाया गया. Demonetization ने पेटीएम को काफी पोपुलर कर दिया और आज सभी लोग इसके बारे में जानना चाहते है. वैसे देखा जाये तो पेटीएम के अलावा भी बहुत से डिजिटल वॉलेट मोजूद है जैसे की Mobikwik, Freecharge, Oxigen Wallet आदि लेकिन इन सभी को पीछे छोड़ते हुए PayTm सबसे सबसे आगे है. पेटीएम से अभी तक 300 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़े हुए है और ऐसा माना जा रहा है की 2020 तक इससे 500 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़ जायेंगे.
Paytm Account Kaise Banaye यह जानने से पहले हमारा यह जानना जरुरी है की पेटीएम क्या है? पेटीएम से क्या फायदे है और इसका इस्तेमाल क्यूँ करे इन सभी बातों की जानकारी आपको इस पोस्ट मिलेगी. मैं यह उम्मीद करता हूँ की इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आप सभी को पसंद आएगी तो चलिए जानते है पेटीएम क्या है.
Paytm क्या है? पूरी जानकारी
Paytm को 2010 में बनाया गया और इसके संस्थापक का नाम Vijay Shekhar Sharma है. पेटीएम को चलाने वाली कंपनी का नाम One 97 Communication Network है. पेटीएम को आप डिजिटल वॉलेट भी बोल सकते हो क्यूंकि अगर आपके पास पेटीएम अकाउंट है तो आपको अपने पॉकेट में पैसे रखने की जरुरत नहीं पड़ती. पेटीएम से आप किसी को भी पैसे भेज सकते हो, ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हो और ऑनलाइन शौपिंग की सुविधा भी पेटीएम पर मोजूद है.
Paytm क्यों इस्तेमाल करे?
Paytm से हम ऑनलाइन रिचार्ज, बिल पेमेंट, शौपिंग, टिकेट बुकिंग आदि काम घर बैठे ही कर सकते है इसके लिए बस आपको एक मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत पड़ती है.
- Prepaid Mobile Recharge
- Postpaid Bill Payment
- Electricity Bill Payment
- Water Bill Payment
- DTH Recharge
- Metro Card Recharge
- Fee Payment
- Broadband Bill Payment
- Landline Bill Payment
- Datacard Recharge
- Pay Gas Bill
- Google Play Recharge
- Pay Municipal Taxes
- Pay Petrol Bill
- Movie Tickets
- Bus Tickets
- Flight Tickets
- Train Tickets
- Gift Cards
- Online Shopping
ऊपर बताये गये सभी काम आप पेटीएम से आसानी से कर सकते हो. अगर लेन-देन में कभी कोई दिक्कत आती है और रिचार्ज या बिल पेमेंट नहीं हो पाता लेकिन फिर भी आपके अकाउंट से पैसे कट जाये तो घबराने की कोई बात नहीं 24 घंटे के अंदर आपको पैसे वापस मिल जायेंगे. अगर 24 घंटे में भी पैसे वापस नहीं मिलते तो Paytm Customer Care में संपर्क कर सकते हो वह आपकी मदद जरुर करेंगे.
Paytm के फायदे क्या है?
- सबसे बड़ा फायदा यह होता की आपको रिचार्ज या बिल पेमेंट के लिए किसी दुकान पर जाना नहीं पड़ता आप सभी काम घर बैठे ही कर सकते हो.
- आजकल ज्यादातर दुकान, मॉल और पेट्रोल पंप में पेटीएम से पेमेंट करने की सुविधा मोजूद होती है इसलिए आपको पॉकेट में पैसे रखने की जरुरत नहीं होती.
- जब आपके सभी पैसे ऑनलाइन पेटीएम वॉलेट में रहते है तो पैसे चोरी हो जाने का डर आपके मन में नहीं होता.
- पेटीएम से पेमेंट करने पर आपको बहुत बार कैशबैक भी मिलता है जो की पैसे बचाने का काफी अच्छा तरीका है.
- इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होती है इसलिए लोग इसे इतना पसंद करते है.
तो दोस्तों पेटीएम को समझने के लिए इतनी जानकारी आपके लिए काफी होगी मैं उम्मीद करता हूँ आपको मालूम चल गया होगा की पेटीएम क्या है और इसके क्या फायदे होते है. अब चलिए जानते है Paytm Account Kaise Banaye इस पोस्ट में पेटीएम अकाउंट बनाने के दो तरीके जानेंगे पहले तरीका मोबाइल के लिए और दूसरा कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए.
Paytm अकाउंट कैसे बनाये:
मोबाइल के लिए:
1) अगर आप मोबाइल चलाते है तो इस तरीके से पेटीएम अकाउंट बनाया जा सकता है. पेटीएम अकाउंट मोबाइल से बनाने के लिए आपका पास एंड्राइड, विंडो या आईफोन होना चाहिए. अपने मोबाइल में पेटीएम एप्लीकेशन डाउनलोड और इनस्टॉल करे जिसका लिंक हमने नीचे दे रखा है.
2) डाउनलोड करने के बाद इसे भी दुसरे एप्लीकेशन की तरह ही इनस्टॉल करना है.
3) अपनी भाषा का चयन करे जिस भाषा में आप पेटीएम इस्तेमाल करना चाहते हो.
4) पेटीएम आपको अकाउंट Login के लिए बोलेगा लेकिन अभी हम अकाउंट बना रहे है इसलिए Create a New Account का आप्शन होगा उस पर क्लिक करे.
5) अब आपको अपना मोबाइल नंबर और पेटीएम अकाउंट पासवर्ड सेट करना है. अगर आपके पास कोई ईमेल आईडी हो उसे ईमेल बॉक्स में लिखे अगर नहीं है तो इसे खाली छोड़ देना है. इन सभी स्टेप को कम्पलीट करने के बाद Create a new Account आप्शन पर क्लिक करे.
6) आपके मोबाइल नंबर पर OTP मेसेज के द्वारा प्राप्त होगा जिसे आपको OTP बॉक्स में लिखना है और Done बटन पर क्लिक कर देना है. अगर OTP आने में ज्यादा समय लग रहा है तो Resend OTP आप्शन पर क्लिक करे.
7) OTP वेरीफाई होने के बाद अगले पेज पर अपना प्रोफाइल डिटेल भरे जैसे की First name, Last name, Date of Birth और Gender. इन सभी जरुरी जानकारी को भरने के बाद Create Account आप्शन पर क्लिक करे.
8) ऊपर बताये स्टेप पुरे करने के बाद आपका पेटीएम अकाउंट बन कर तैयार हो जाता है अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो.
कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए:
1) सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ब्राउज़र ओपन करे. आप किसी भी ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हो लेकिन मैं गूगल क्रोम ब्राउज़र की सलाह दूंगा.
2) अब आपको Paytm Official Website पर जाना है. यह पेटीएम की अपनी वेबसाइट है जहा से पेटीएम अकाउंट बनाया जा सकता है.
3) सबसे टॉप में Log In/Sign Up का आप्शन होगा उस पर क्लिक करे.
4) अब उसी पेज पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे Log in या Sign up के लिए बोला जायेगा.
5) नया अकाउंट बनाने के लिए Sign up करना होता है. Sign up फॉर्म में जरूरी जानकारी डाले और Create your Paytm Wallet आप्शन पर क्लिक करे.
- Mobile Number: आप जिस नंबर से पेटीएम अकाउंट रजिस्टर करना चाहते हो वह नंबर इस बॉक्स में डाले. याद रहे जिस नंबर को आप डाल रहे हो वह आपके पास मोजूद होना चाहिए क्यूंकि इसकी आगे जरुरत पड़ेगी.
- Email ID (optional): अगर आपके पास कोई ईमेल आईडी हो तो उसे इस बॉक्स में लिखे अगर नहीं है तो इस बॉक्स को खाली छोड़ देना है.
- Paytm Password: अपने पेटीएम अकाउंट के लिए एक मजबूत पासवर्ड का चुनाव करे.
6) अगले पेज पर आपको अपने प्रोफाइल डिटेल्स और OTP डालना है उसके बाद Create your Paytm Wallet आप्शन पर क्लिक कर देना है.
- OTP: आपने जिस मोबाइल नंबर को पिछले स्टेप में डाला होगा उस नंबर पर पेटीएम के तरफ से OTP रिसीव होगा. उस OTP पासवर्ड को इस बॉक्स में लिखना है.
- First Name: अपने नाम का पहला शब्द इस बॉक्स में लिखे.
- Last Name: अपना उपनाम इस बॉक्स मी लिखे.
- Gender: आप पुरुष है या स्त्री इसे सेलेक्ट करे.
7) ऊपर बताये गये स्टेप कम्पलीट करने के बाद आपका पेटीएम अकाउंट तैयार हो जायेगा अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो.
Final Words:
पेटीएम अकाउंट बनाने के बाद आपके पेटीएम वॉलेट में जीरो बैलेंस होगा क्यूंकि आपने अभी तक अपने वॉलेट में पैसे नहीं डाले. अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे जोड़ने के लिए Add Money के आप्शन पर क्लिक करके पैसे जोड़ सकते हो. आप इन पैसो का इस्तेमाल ऑनलाइन रिचार्ज, बिल पेमेंट या शौपिंग के लिए कर सकते हो. आजकल पेटीएम KYC करवाना अनिवार्य हो गया हो गया है इसकी पूरी जानकारी आपको नजदीकी Paytm KYC Center पर मिल जाएगी.
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना की Paytm Account Kaise Banaye मैं उम्मीद करता हूँ आपको इस पोस्ट से जरुर मदद मिली होगी. इस पोस्ट को लिखने का मेरा यह मकसद था की जिन लोगो को पेटीएम के बारे में नहीं पता उन्हें भी पता है और वह भी इसकी पूरी जानकारी हमारे इस पोस्ट से हासिल करे. अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे.