पॉलिटेक्निक क्या है? पॉलिटेक्निक कैसे करे पूरी जानकारी

Polytechnic क्या है Polytechnic कैसे करे? दोस्तों आज इस पोस्ट में हम पॉलिटेक्निक के बारे में विस्तार से जानेंगे. इस पोस्ट में आपको पॉलिटेक्निक क्या है बताया जायेगा साथ में आपको मैं यह भी बताऊंगा की पॉलिटेक्निक कैसे करे और पॉलिटेक्निक करने फायदे क्या है. अगर आप पॉलिटेक्निक को अच्छे से समझना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट जरुर पढ़े आपको हमारे इस पोस्ट से जरुर कुछ नया जानने को मिलेगा. दोस्तों अगर आप पॉलिटेक्निक करना चाहते है तो इसे 10th और 12th के बाद किया जा सकता है इससे आपको कुछ ही समय में इंजिनियर की डिग्री मिल जाती है. चलिए अब पॉलिटेक्निक को मैं थोड़ा विस्तार से समझाता हूँ और जानते है पॉलिटेक्निक क्या है पॉलिटेक्निक कैसे करे.

polytechnic kya kaise

अगर आप पॉलिटेक्निक (Polytechnic) को अच्छे से समझना चाहते हो तो हमारे इस पोस्ट में आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी मैं आपको पॉलिटेक्निक के बारे में शुरू से अंत तक इस पोस्ट में बताऊंगा जैसे की पॉलिटेक्निक क्या है, पॉलिटेक्निक कैसे करे, पॉलिटेक्निक करने के फायदे, पॉलिटेक्निक के बाद क्या करे आदि. अगर आप 10th या 12th के छात्र हो तो आपको यह पोस्ट जरुर पढ़नी चाहिए क्यूंकि पॉलिटेक्निक आप सिर्फ 10th या 12th के बाद ही कर सकते हो. अब बिना समय बर्बाद किये चलिए जानते है पॉलिटेक्निक क्या है पॉलिटेक्निक कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में.

पॉलिटेक्निक क्या है?

दोस्तों अगर आप भी 10th या 12th के बाद सोच रहे है है की आगे क्या करे तो मेरे हिसाब पॉलिटेक्निक एक बहुत बढ़िया करियर आप्शन हो सकता है. पॉलिटेक्निक करने के बाद आप जूनियर लेवल के इंजिनियर बन जाते हो. पॉलिटेक्निक आप 10th के बाद भी कर सकते हो और 12th के बाद भी यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है की आप कब पॉलिटेक्निक करना चाहते हो. अगर आप पॉलिटेक्निक 10th के बाद करते हो तो पॉलिटेक्निक को पूरा करने में 3 साल का समय लग जयेगा वही अगर आप पॉलिटेक्निक को 12th के बाद करते हो तो इसे पूरा करने में आपको सिर्फ 2 साल का समय लगेगा. मेरे हिसाब से अगर आप भी पॉलिटेक्निक करना चाहते हो तो 12th बाद इसे करे क्यूंकि इससे आपको 12th पास का सर्टिफिकेट भी मिल जयेगा जिससे आप भविष्य में सरकारी एग्जाम तथा किसी अन्य एग्जाम में भी बैठ सकते हो जिसमे 12th पास होना अनिवार्य होता है. एक बात का ध्यान रहे अगर आप पॉलिटेक्निक 12th के बाद करना चाहते हो तो आपके पास 12th  में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स होने चाहिए दुसरे सब्दो में कहे तो आपके पास नॉन मेडिकल साइंस के सब्जेक्ट होने चाहिए. इसका मतलब यह हुआ की अगर आप कॉमर्स या आर्ट्स से 12th पास करते हो तो आप इस एग्जाम में नही बैठ सकते इसलिए 10th के बाद साइंस स्ट्रीम का चुनाव करे.

Polytechnic में आपको इंजीनियरिंग की जानकारी दी जाती है इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद आप चाहे तो बी.टेक के दुसरे वर्ष में सीधा एडमिशन ले सकते हो. पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट डिपार्टमेंट में काम कर सकते हो. पॉलिटेक्निक करने के बाद भारतीय रेलवे में बहुत अवसर मिलेंगे जिन्हें आपको क्वालीफाई करना होगा जिसके बाद आपकी जॉब लग जाएगी. इसी तरह प्राइवेट सेक्टर में इंटर्नशिप के जरिए कॉलेज से सीधा कंपनी में कार्य करने का अवसर प्राप्त हो जाता है. आप चाहे तो पॉलिटेक्निक के बाद आगे की पढाई जैसे बी.टेक और म.टेक कर सकते हो जिससे आप सीनियर लेवल के इंजिनियर बन जाते हो.

Polytechnic करने से पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जिसे CET (Common Entrance Exam) नाम से जाना जाता है. इस एग्जाम को देने के बाद आपका रैंक निर्धरित किया जयेगा अगर आप अच्छे रैंक लाते है तभी आपका एडमिशन किसी गवर्नमेंट कॉलेज में होगा वरना आपको एडमिशन के लिए किसी प्राइवेट कॉलेज में जाना पड़ेगा जिसकी फीस ज्यादा होती है गवर्नमेंट कॉलेज के मुकाबले.

पॉलिटेक्निक एग्जाम की तैयारी कैसे करे:

  • पॉलिटेक्निक के एग्जाम में आप से ज्यादा कठिन सवाल नही पूछे जाते. ज्यादातर सवाल आपसे 9th और 10th कक्षा से ही पूछे जाते है. अगर किसी ने हाईस्कूल में अच्छे से पढ़ाई की होगी तो उसके लिए पॉलिटेक्निक में अच्छे रैंक लाना ज्यादा मुश्किल नही होगा.
  • बेशक एग्जाम के समय सवाल 9th और 10th सिलेबस के अनुसार पूछे जायेंगे लेकिन इसका मतलब यह नही की आप इस एग्जाम को हलके में लेना शुरू कर दे. ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्यूंकि सवाल की गहराई अधिक होती है जिसे हल करने के लिए आपको अपनी सूझबूझ का सही इस्तेमाल करना होता है. अगर कोई व्यक्ति यही एग्जाम 12th के बाद देता है तो उसके लिए यह काफी आसान माना जायेगा क्यूंकि वो टॉपिक को गहराई से समझ चुके होते है.
  • इस एग्जाम में आप से साइंस, मैथ्स, इंग्लिश और जनरल नॉलेज से सवाल पूछे जायेंगे इसलिए इन सब्जेक्ट के हर टॉपिक को ध्यान से पढ़े. यह सभी सवाल बहुविकल्पीय तरीके से पूछे जायेंगे और आपको सही आप्शन पर चिन्ह लगाना होता है.
  • आप अगर किसी एग्जाम को देने जाते है उससे पहले आपको यह जरुर पता होना चाहिए की सवाल का स्तर क्या है किस पैटर्न में सवाल पूछे जायेंगे. ऐसे में आप सभी को पुराने पेपर और मॉडल पेपर को अच्छे से अध्यन करना होगा. अगर आप मेरी सलाह माने तो पिछले पांच साल के क्वेश्चन पेपर को हल जरुर करे. आपको पिछले साल के एग्जाम पेपर इन्टरनेट पर आसानी से मिल जायेंगे.
  • जब आप किसी एग्जाम की तैयारी करते है तो उसके लिए एक अच्छा स्टडी प्लानिंग करना बहुत जरुरी है. स्टडी प्लानिंग से मेरा मतलब आपको एक टाईमटेबल बनाना चाहिए जिसमे किस सब्जेक्ट को कितना समय देना है उसका उल्लेख किया गया हो. बहुत से स्टूडेंट टाईमटेबल को सही से फॉलो नही करते जिससे उनको एग्जाम के समय काफी दिक्कत आती है इसलिए लापरवाही बिलकुल न करे और अपने बनाये हुए टाईमटेबल को ईमानदारी से फॉलो करे.
  • बहुत से बच्चे यह भी गलती करते है की सिर्फ एक ही सब्जेक्ट पर अपना फोकस रखते है उनकी रूचि बाकि सब्जेक्ट में नही होती. यह एक बहुत बड़ी गलती है जो आप सभी को करने से बचना है. आपकी कोशिश हमेशा यह होनी चाहिए की सभी सब्जेक्ट को बराबर समय दे. अगर आप किसी सब्जेक्ट में बाकि सब्जेक्ट के मुकाबले ज्यादा कमजोर है तो उस स्थिति में आप उस सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दे सकते हो.
  • आपका ध्यान कभी भटकना नही चाहिए क्यूंकि कितने बार होता है न की आज मन नही कर रहा कल से पढ़ाई शुरू करेंगे ऐसा आपको बिलकुल नही करना. आपका जो लक्ष्य है उसी पर आपका ध्यान केन्द्रित होना चाहिए.
  • एग्जाम सिलेबस आप दो हफ्ते पहले ही समाप्त कर लेंगे तो बहुत ही अच्छा होगा. क्यूंकि किसी एग्जाम को देने से पहले उसमे आने वाले टॉपिक्स का रिवीजन भी बहुत जरुरी होता है. रिवीजन इसलिए जरुरी होता है क्यूंकि आपने जो शुरू में कोई टॉपिक पढ़ा होगा तो हो सकता आप उसे भूल गये हो रिवीजन करने से वो सभी बातें वापस दिमाग में आ जाते है.
  • बस यही कुछ जरुरी टिप्स है जो मुझे आप सभी से शेयर करना था. अगर आपने अच्छे से तैयारी की है तो एग्जाम से पहले घबराने की बिलकुल जरुरत नही है खुद पर पूरा विश्वास रखे.

पॉलिटेक्निक के फायदे:

  • पॉलिटेक्निक आप 10th या 12th करने के बाद कर सकते हो
  • पॉलिटेक्निक करने के बाद आप किसी कंपनी में काम कर सकते हो
  • पॉलिटेक्निक में आपको प्रैक्टिकल तरीके से सब सिखाया जाता है
  • पॉलिटेक्निक करने के बाद आप चाहे तो बी.टेक के दुसरे वर्ष में सीधा एडमिशन ले सकते हो

Top Polytechnic Courses:

  • Diploma in Mechanical Engineering
  • Diploma in Electrical Engineering
  • Diploma in Civil Engineering
  • Diploma in Chemical Engineering
  • Diploma in Computer Science Engineering
  • Diploma in IT Engineering
  • Diploma in IC Engineering
  • Diploma in EC Engineering
  • Diploma in Electronics Engineering
  • Diploma in Electronics and Telecommunication Engineering
  • Diploma in Petroleum Engineering
  • Diploma in Aeronautical Engineering
  • Diploma in Aerospace Engineering
  • Diploma in Automobile Engineering
  • Diploma in Mining Engineering
  • Diploma in Biotechnology Engineering
  • Diploma in Genetic Engineering
  • Diploma in Plastics Engineering
  • Diploma in Food Processing and Technology
  • Diploma in Agricultural Engineering
  • Diploma in Dairy Technology and Engineering
  • Agricultural Information Technology
  • Diploma in Power Engineering
  • Diploma in Production Engineering
  • Diploma in Infrastructure Engineering
  • Diploma in Motorsport Engineering
  • Diploma in Metallurgy Engineering
  • Diploma in Textile Engineering
  • Diploma in Environmental Engineering

पॉलिटेक्निक कैसे करे पूरी जानकारी?

10th या 12th पास करे:

पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले 10th या 12th पास करना होगा. आप पॉलिटेक्निक का एग्जाम 10th के बाद भी दे सकते हो और चाहे तो इसे 12th के बाद भी दे सकते हो यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है की आप कब इस एग्जाम को देना चाहते हो. अगर आप मेरी सलाह माने तो इसे 12th के बाद करे ताकि आपके पास 12th की भी डिग्री आ जाये जो आगे आपके काम आ सकती है जब आप किसी सरकारी एग्जाम में बैठना चाहते हो या किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करते हो. 12th के बाद पॉलिटेक्निक करने का यह भी फायदा होगा की अगर आप बाद में कभी पॉलिटेक्निक से हट कर कुछ करना चाहोगे तब आपको दिक्कत नही आएगी क्यूंकि आपके पास 12th की भी डिग्री मोजूद होगी. 10th के बाद पॉलिटेक्निक करने में तीन साल का समय लगता है वही 12th के बाद करने में सिर्फ दो साल का समय लगता है.

एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे रैंक लाये:

अब आपको एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करनी है क्यूंकि बिना एंट्रेंस एग्जाम के किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलना मुश्किल है. अगर एंट्रेंस एग्जाम में आप अच्छे रैंक ले आते हो तो आपको किसी अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन आसानी से मिल जयेगा जिसकी फीस भी कम होगी और प्लेसमेंट भी अच्छी होगी. अगर आप अच्छे रैंक नही लाते तो आपका एडमिशन किसी प्राइवेट कॉलेज में होगा जिसकी फीस ज्यादा होगी इसलिए कोशिश करे अच्छे रैंक हासिल करने की. इस एग्जाम में आप से मुख्यतः साइंस, मैथ्स, इंग्लिश और जनरल नॉलेज से जुड़े प्रशन पूछे जायेंगे.

काउंसलिंग के लिए अप्लाई करे:

अब समय आता है कॉलेज का चयन करने का जिसके लिए आपको काउंसलिंग के लिए अप्लाई करना होगा. काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है. कॉलेज आपको आपके रैंकिंग के हिसाब से मिलता है इसीलिए मैंने आपको कहा था की अच्छे रैंकिंग लाने की कोशिश करे तभी बढ़िया कॉलेज मिल सकता है.

पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करे:

कॉलेज मिलने के बाद आपको पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी करनी है जिसमे तीन साल जितना समय लग सकता है. पॉलिटेक्निक कोर्स सेमेस्टर के हिसाब से होते है मुख्यतः 4 से लेकर 6 सेमेस्टर होते है और प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है. जैसे ही एक सेमेस्टर पूरा हो जाता है वैसे ही आपका एग्जाम होगा और आपको हर सेमेस्टर में पास होना होगा आगे बढ़ने के लिए.

Final Words:

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना की पॉलिटेक्निक क्या है और पॉलिटेक्निक कैसे करे. मैंने आपको इस पोस्ट में पॉलिटेक्निक से जुड़े काफ़ी टिप्स भी बताये जो आपके काम आ सकती है. दोस्तों अगर आपको कम समय में ही अच्छी जॉब की तलाश है तो आप इस कोर्स को कर सकते हो क्यूंकि इसके लिए सिर्फ 10th पास होना जरुरी है. अगर आप पॉलिटेक्निक के बाद आगे की पढ़ाई जैसे बी.टेक करते हो तो और भी बढ़िया है क्यूंकि इससे आपको ज्यादा बड़ी कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा जिसकी सैलरी भी अच्छी होगी. अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करे.

Hemant Joshi
Hemant Joshi

मेरा नाम हेमंत जोशी है. मैंने दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक किया हुआ है. मुझे टेक्नोलॉजी और एजुकेशन क्षेत्र में काफी दिलचस्पी है. इसलिए इस वेबसाइट पर मैं लोगो को टेक्नोलॉजी तथा करियर से सम्बंधित जानकारी देता हूँ.

Articles: 158

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *