Product Sale Kaise Badhaye? टिप्स हिंदी में

Product Sale Kaise Badhaye? दोस्तों अगर आप कहीं Salesman की नौकरी करते हो तो आपको पता ही होगा Salesman का काम ज्यादा से ज्यादा Product Sale करने का होता है. किसी Product की Selling करना आसान नही होता आपको कुछ ऐसा करना होता है की ग्राहक आपका प्रोडक्ट खरीदने पर मजबूर हो जाये. हर कोई प्रोडक्ट सेल नही कर सकता यह भी एक कला होती है और जिसके पास यह कला होती है उसे बड़ी से बड़ी कंपनी ज्यादा सैलरी पर काम देने को हमेशा तैयार रहती है. Salesman को Salary के साथ Incentive भी दिया जाता है मतलब जितने ज्यादा सेल होंगे उतना ही ज्यादा पैसा होगा. आज हम आपको इस पोस्ट में Sale Tips in Hindi बताएँगे जिससे प्रोडक्ट सेल करने में जरुर मदद मिलेगी. तो दोस्तों चलिए जानते है Product Sale Kaise Badhaye? Sale Tips in Hindi.

product sale tips

Product Sale बढ़ाने के लिए आपको खुद में काफी बदलाव करना पड़ता है ऐसा बिलकुल नही है की आप ग्राहक को सिर्फ प्रोडक्ट के बारे में बता दोगे और वह उसे खरीद लेगा. प्रोडक्ट सेल बढ़ाने के लिए आपको एक प्रोफेशनल की तरह काम करना होता है. मैंने ऐसे लोग भी देखे है जो महंगे और Low Quality प्रोडक्ट की भी आसानी से बिक्री कर देते है. Salesman का काम सबसे ज्यादा पेचीदा माना जाता है क्यूंकि ग्राहक के दिमाग को समझने के साथ उन्हें उनके साथ घुलना मिलना भी होता है अगर कोई ग्राहक आप से खुश नही होता तो आपको प्रोडक्ट सेल करने में काफी दिक्कत आएगी. बहुत से ऐसे तरीके होते है जिससे हम ग्राहक का दिल जीत सकते है और उन्हें हमारे प्रोडक्ट को खरीदने पर मजबूर कर सकते है. आज मैं आपको ऐसे ही कुछ तरीके बताने जा रहा हूँ तो दोस्तों चलिए जानते है Product Sale Kaise Badhaye? Sale Tips in Hindi

Product Sale Kaise Badhaye? Tips in Hindi:

Dress Well & Stylish:

सेल्समेन की अगर आप नौकरी करते हो तो यह जरुरी है की आप कपड़ो से अच्छे दिखने चाहिए. जब आप अच्छे कपड़े पहनते हो तो सामने वाले पर एक सकारत्मक प्रभाव पड़ता है. लोग बहुत बार आपके कपड़े देखकर ही सोच लेते है की आप कितना प्रोफेशनल हो इसलिए अच्छे कपड़े पहना चाहिए. मैं ऐसा बिलकुल नही कह रहा की आप किसी ब्रांड के ही कपड़े पहने आप कोई साधारण कंपनी का भी पहन सकते हो लेकिन वो दिखने में अच्छे होने चाहिए.

Be Critical Thinker:

एक सेल्समेन को कभी प्रोडक्ट के बारे में स्क्रिप्ट याद करके नही बोलना चाहिए इससे आप काफी हद तक सेल टारगेट पूरा करने में पीछे रह सकते हो. एक सेल्समेन को हमेशा कस्टमर की मांग, समय और स्थिति के हिसाब से प्रोडक्ट के बारे में बताना चाहिए. अगर आप एक ही स्क्रिप्ट हर कस्टमर को सुनाते हो और अगर कस्टमर ने आपसे प्रोडक्ट के बारे में कुछ अलग पूछ लिया तो आप जवाब ढंग से नही दे पाओगे और कस्टमर आपसे प्रभावित नही हो पायेगा. इसलिए हमेशा अपने प्रोडक्ट की पूरी जानकारी रखे और हर सवाल के लिए पहले से तैयार रहे.

Know Your Competitor:

आज के समय में हर फील्ड में कम्पटीशन है चाहे वह छोटा काम हो या बड़ा कम्पटीशन हर जगह देखने को मिलता है. आप जिस भी तरह के प्रोडक्ट को बेचना चाह रहे है सबसे पहले यह पता करे की आपके अलावा और कौन वह प्रोडक्ट बेचता है. अगर कस्टमर आपके पास कोई प्रोडक्ट खरीदने आता है तो उन्हें बताये की आपका प्रोडक्ट दुसरो से क्यों बेहतर है. आपको अपने कॉम्पिटिटर की पूरी जानकारी होनी चाहिए और ऐसे गुण आपके प्रोडक्ट में मोजूद हो जो मार्किट में सिर्फ आपके पास हो.

Ask Their Requirement:

अगर कोई कस्टमर आपके पास आये तो उन्हें सीधा अपने प्रोडक्ट न दिखाए सबसे पहले उनसे उनकी जरुरत पूछे. आपको उनसे यह पूछना है की आप किस तरह का प्रोडक्ट चाह रहे हो, प्रोडक्ट किस साइज़ का होना चाहिए, प्रोडक्ट का रंग किस तरह का होना चाहिए, उनका बजट कितना है आदि जैसे जरुरी बातें उनसे पहले ही पूछ लेना चाहिए. इससे फायदा यह होता है की उनकी पसंद आपको पहले ही पता चल जाती है और आपका समय भी बचता है.

Give Product Demonstration:

अपने प्रोडक्ट का अच्छे से प्रदर्शन करना आपको आना चाहिए. प्रदर्शन से मेरा मतलब है की आपको उन्हें प्रोडक्ट के बारे में गहराई से समझाना है की प्रोडक्ट कैसे इस्तेमाल करना है, प्रोडक्ट में क्या गुण है, प्रोडक्ट किस चीज से मिलकर बना है, प्रोडक्ट कितना लंबा टिकेगा आदि जैसे जरुरी बातें उन्हें बताये. जब तक आप उन्हें यह जरुरी बातें नही बता देते तब तक उनके मन में यह संकोच बना रहता है की प्रोडक्ट लेना चाहिए या नही.

Behave Like a Friend:

एक कस्टमर से अगर आप सेल चाहते है तो उनके सामने आपका व्यवहार ऐसा होना चाहिए की उन्हें लगे आप उनके कोई मित्र हो. इसके लिए आपको उनसे अच्छे से बात करना होगा उनका कैसा भी सवाल हो आपको मुस्कुराकर का जवाब देना है. बहुत बार कस्टमर एक ही सवाल कई बार पूछ लेते है तो सेल्समेन ढंग से जवाब नही देते जो की एक बहुत बड़ी गलती है. जब तक कस्टमर आपके प्रोडक्ट से संतुष्ट नही हो जाते चाहे कैसा भी सवाल हो आपका जवाब उनके हित में ही होना चाहिए.

Final Words:

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना की Product Sale Kaise Badhaye? Tips in Hindi. अगर कोई अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ाना चाहता है तो यह कुछ ऐसे जरुरी बातें है जो उन्हें पता होनी चाहिए. किसी भी प्रोडक्ट की सेल करने के लिए आपका व्यवहार प्रोफेशनल की तरह होना चाहिए और प्रोडक्ट की सभी जानकारी भी आपके पास मोजूद हो इस बात का भी ध्यान रखना है. अगर आप प्रोडक्ट की सेल बढ़ाने में सक्षम होते हो तो कंपनी आपका प्रमोशन भी कर देती है और मैं उम्मीद करता हूँ इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मदद जरुर मिलेगी. अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे.

Hemant Joshi
Hemant Joshi

मेरा नाम हेमंत जोशी है. मैंने दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक किया हुआ है. मुझे टेक्नोलॉजी और एजुकेशन क्षेत्र में काफी दिलचस्पी है. इसलिए इस वेबसाइट पर मैं लोगो को टेक्नोलॉजी तथा करियर से सम्बंधित जानकारी देता हूँ.

Articles: 158

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *