Tense Chart in Hindi नियम और उदहारण सहित

दोस्तों क्या आप लोग tense chart in hindi पढ़ना चाहते है तो आप अभी सही जगह पर हो क्यूंकि आज इस पोस्ट में हम tense chart in hindi पढ़ेंगे जिसमे मैंने tense के सभी rules उनके identity और example के साथ दिए है मैं यह उम्मीद करता हूँ आप लोगो को यह पोस्ट पढ़कर जरुर ख़ुशी होगी. दोस्तों tense क्या है और कितने प्रकार के होते है वो सभी हम इस पोस्ट में हम जानेंगे तो चलिए पढ़ते है tense chart in hindi अगर पसंद आए तो share करे. आगे बढ़ने से पहले मैं आप सभी को यह सलाह दूंगा की हमारा इंग्लिश विषय पर एक और पोस्ट पढ़े जिसमे हमने इंग्लिश बोलना कैसे सीखे यह बता रखा है.

tense chart in hindi

दोस्तों अगर आपको tense की समझ नहीं है तो आपके लिए इंग्लिश सीखना बहुत मुश्किल है क्यूंकि tense में ही आपको सामान्य बोलचाल में इंग्लिश का उपयोग कैसे करे वो सिखाया जाता है अगर आपको इसके rules ही नहीं पता होंगे तो आप इंग्लिश बोलते समय बहुत से गलतियां करोगे और लोगो को आपका मज़ाक उड़ाने का मौका मिल जायेगा. इसलिए tense english speaking में सबसे जरुरी है तो चलिए tense के बारे में और अधिक जानते है. आगे बढ़ने से पहले आप हमारा यह पोस्ट भी पढ़े जिसमे हमने इंग्लिश बोलना कैसे सीखे वो बताया है.

Tense आपको इसलिए भी पढ़ना चाहिए क्यूंकि tense के बिना आप साधारण शब्दों को भी इंग्लिश में बोल नहीं सकते. Tense chart in hindi में आपको हम tense के सभी नियम उदहारण सहित बताएँगे. अगर आप यह पोस्ट अच्छे से पढ़ते हो तो आपको भी tense का ज्ञान अच्छी तरह हो जायेगा. Tense चार्ट पढ़ने के बाद आप हिंदी के शब्दों को इंग्लिश भाषा में बोल सकते हो चलिए सबसे पहले tense क्या है और इसके कितने प्रकार है यह जानने की कोशिश करते है.

Tense क्या है:

क्रिया का कोई भी रूप जिसके द्वारा कार्य सम्पादिक होने के समय या स्तिथि का पता चले tense कहलाता है

Tense तीन प्रकार के होते है:

1) Present Tense (वर्तमान काल): वर्तमान समय के अनुसार क्रिया के रूप में परिवर्तन को Present Tense कहा जाता है.

2) Past Tense (भूतकाल): बीते हुए समय के अनुसार क्रिया के रूप में परिवर्तन को Past Tense कहा जाता है.

3) Future Tense (भविष्य काल): आने वाले समय के अनुसार क्रिया के रूप में परिवर्तन को Future Tense कहा जाता है.

इन सभी tense के भी चार-चार रूप (forms) है जिसे हम इस पोस्ट में पढ़ेंगे. Tense को अच्छी तरह समझने के लिए आपको इन तीनो प्रकार को गहराई से समझना होगा. मैं आपको आगे इस पोस्ट में इन तीनो प्रकार के कितने प्रकार होते है वो बताऊंगा साथ में आपको उनके क्या नियम होते है उदहारण के साथ बताया जायेगा.

Tense Chart in Hindi With Example:

दोस्तों जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया tense तीन प्रकार के होते है और हर प्रकार के चार रूप होते है अब हम उन्ही रूपों को समझेंगे मैं इस पोस्ट में आपको सभी रूप के साथ यह भी बताऊंगा उनकी पहचान कैसे करे उन्हें इस्तेमाल करने के नियम क्या है उदहारण सहित मैं आपको सभी बातें बताने वाला हूँ तो चलिए पढ़ते है tense chart in hindi

Present Tense All Forms:

Present Indefinite Tense

Definition:

जिस वाक्य से किसी काम का वर्तमान में होना मालूम हो वह वाक्य Present Indefinite Tense में कहा जायेगा.

Identity:

ता हूँ/ता है/ती है/ते हैं

Rules:

Affirmative sentence: Subj+V1+other Words

Negative sentence: Subj+do not/does not+V1+other words

Interrogative sentence: Do/Does+Subj+V1+other words+?

Examples:

1) सुरेश रोज़ स्कूल जाता है: Suresh goes to school daily.

2) मुझे तुम्हारी मदद नहीं चाहिए: We play cricket.

3) क्या तुम्हे कुछ चाहिए: Do you want something?

Present Continuous Tense

Definition:

जिस वाक्य से वर्तमान में किसी काम का जारी होना मालूम हो वह वाक्य Present Continuous Tense में कहा जायेगा.

Identity:

रहा है/रही है/रहे है/रहा हूँ/हुआ है/हुई है/हुए है/हुआ हूँ

Rules:

Affirmative sentence: Subj+am/is/are+V1+ing+other words

Negative sentence: Subj+am/is/are+not+V1+ing+other words

Interrogative sentence: Am/Is/Are+Subj+V1+ing+other words

Examples:

1) अभी वह अंग्रेजी पढ़ा रहा है: He is reading english now.

2) हम शोर नहीं मचा रहे है: We are not making a noise.

3) क्या आप लोग कुछ लाने जा रहे है: Are you going to fetch something?

Present Perfect Tense:

Definition:

जिस वाक्य से वर्तमान में किसी काम का पूर्ण रूप से समाप्त होना मालूम हो वह वाक्य Present Perfect Tense में कहा जायेगा.

Identity:

आ है/ई है/ऐ है/या है/यी है/ये है/या हूँ/चुका है/चुकी है/चुके है/चुका हूँ

Rules:

Affirmative sentence: Subj+have/has/V3+other words

Negative sentence: Subj+have/has+not+V3+other words

Interrogative sentence: Have/Has+Subj+V3+other words+?

Examples:

1) वे लोग अभी आए है: They have just come.

2) वह अभी तक नहीं आया है: He has not come yet.

3) क्या वह बिहार कभी नहीं गया: Has he never gone to Bihar?

Present Perfect Continuous Tense:

Definition:

जिस वाक्य से यह पता चले की कोई काम भूतकाल में शुरू हुआ, अभी भी जारी है और आगे भी जारी रहने की संभावना है वह वाक्य Present Perfect Continuous Tense में कहा जायेगा.

Identity:

रहा है/रही है/रहे है/रहा हूँ/हुआ है/हुई है/हुए है/हुआ हूँ

Rules:

Affirmative sentence: Subj+have been/has been+V1+ing+other words+Period of time

Negative sentence: Subj+have been/has+not+been+V1+ing+other words+Period of time

Interrogative sentence: Have/Has+Subj+been+V1+ing+other words+Period of time+?

Examples:

1) मैं दो घंटे से अंग्रेजी पढ़ रहा हूँ: I have been reading english for two hours.

2) वे लोग पिछले दो महीने से नहीं आ रहे है: They have not been coming here for last two months.

3) क्या आप लोग सुबह से यहीं खड़े हुए है: Have you been standing here since morning?

Past Tense All Forms:

Past Indefinite Tense:

Definition:

जिस वाक्य से किसी काम का भूतकाल में होना मालूम हो वह वाक्य Past Indefinite Tense में कहा जायेगा.

Identity:

आ/ई/ऐ/या/यी/ये/ता था/ती थी/ते थे

Rules:

Affirmative sentence: Subj+V2+other words

Negative sentence: Subj+did not+V1+other words

Interrogative sentence: Did+Subj+V1+other words+?

Examples:

1) मेरे पिताजी ऑफिस चले गए: My father went to office.

2) वह राम को देखने नहीं गया: He did not go to see Ram.

3) क्या उसे मेरी ज़रुरत थी: Did he need me?

Past Continuous Tense:

Definition:

जिस वाक्य से किसी काम का भूतकाल में जारी होना मालूम हो वह वाक्य Past Continuous Tense में कहा जायेगा.

Identity:

रहा था/रही थी/रहे थे/हुआ था/हुई थी/हुए थे

Rules:

Affirmative sentence: Subj+was/were+V1+ing+other words

Negative sentence: Subj+was/were/not+V1+ing+other words

Interrogative sentence: Was/Were+Subj+V1+ing+other words+?

Examples:

1) वह अंग्रेजी पढ़ा रहा था: He was reading english.

2) वह पढ़ नहीं रहा था: He was not reading.

3) क्या आप लोग ऑफिस जा रहे थे: Were you going to office?

Past Perfect Tense:

Definition:

जिस वाक्य से किसी काम का भूतकाल में पूर्ण रूप से समाप्त होना मालूम हो वह वाक्य Past Perfect Tense में कहा जायेगा.

Identity:

आ था/ई थी/ए था/या था/यी थी/ये थे/चुका था/चुकी थी/चुके थे

Rules:

Affirmative sentence: Subj+had+V3+other words

Negative sentence: Subj+had not+V3+other words

Interrogative sentence: Had+Subj+V3+other words+?

Examples:

1) दो दिन पहले मैं पटना गया था: I had gone to Patna two days ago.

2) वे नाश्ता नहीं परोस चुके थे: They had not served the breakfast.

3) क्या तुम वहां कभी गए थे: Had you ever gone there?

Past Perfect Continuous Tense:

Definition:

जिस वाक्य से किसी काम का भूतकाल में शुरू होकर भूतकाल में ही कुछ समय तक जारी होना मालूम हो वह वाक्य Past Perfect Continuous Tense में कहा जायेगा.

Identity:

रहा था/रही थी/रहे थे/हुआ था/हुई थी/हुए थे

Rules:

Affirmative sentence: Subj+had been+V1+ing+other words+Period of time

Negative sentence: Subj+had not been+V1+ing+other words+Period of time

Interrogative sentence: Had+Subj+been+V1+ing+other words+Period of time+?

Examples:

1) मेरे पिताजी दस सालों से अमेरिका में रह रहे थे: My father had been living in America for ten years.

2) हम लोग कई वर्षो से वहां नहीं जा रहे थे: We had not been going there for many years.

3) क्या तुम तीन घंटे से यही बैठे हुए थे: Had you been sitting here for three hours?

Future Tense All Forms:

Future Indefinite Tense:

Definition:

जिस वाक्य से किसी काम का भविष्य में होना मालूम हो वह वाक्य Future Indefinite Tense में कहा जायेगा.

Identity:

गा/गी/गे

Rules:

Affirmative sentence: Subj+shall/will+V1+other words

Negative sentence: Subj+shall/will+not+V1+other words

Interrogative Sentence: Shall/Will+Subj+V1+other words

Examples:

1) मैं कल दिल्ली जाऊंगा: I shall go to Delhi tomorrow.

2) वह कल स्कूल नहीं जायेगा: He will not go to school tomorrow.

3) क्या तुम मेरी मदद नहीं करोगे: Will you not help me.

Future Continuous Tense:

Definition:

जिस वाक्य से किसी काम का भविष्य में जारी होना मालूम हो वह वाक्य Future Continuous Tense में कहा जायेगा.

Identity:

ता रहेगा/ती रहेगी/ते रहेंगे/ता होगा/ती होगी/ते होंगे/रहा होगा/रही होगी/रहे होंगे/आ होगा/ई होगी/ए होंगे

Rules:

Affirmative sentence: Subj+shall/will+be/V1+ing+other words

Negative sentence: Subj+shall/will+not+be/V1+ing+other words

Interrogative sentence: Shall/Will+Subj+be+V1+ing+other words+?

Examples:

1) वह आ रहा होगा: He will be coming.

2) तुम पढ़ते नहीं रहोगे: You will not be reading.

3) क्या वह खड़ा होगा: Will he be standing?

Future Perfect Tense:

Definition:

जिस वाक्य से किसी काम का भविष्य में पूर्ण रूप से समाप्त होना मालूम हो वह वाक्य Future Perfect Tense में कहा जायेगा.

Identity:

चुकुँगा/चुकुँगी/चुकुँगे/चुका रहेगा/चुकी रहेगी/चुके रहेंगे/आ होगा/ई होगी/ए होंगे/या होगा/यी होगी/ये होंगे

Rules:

Affirmative sentence: Subj+shall/will+have+V3+other words

Negative Sentence: Subj+shall/will+not have+V3+other words

Interrogative Sentence: Shall/Will+Subj+have+V3+other words+?

Examples:

1) मैं पुस्तक लिख चुकुँगा: I shall have written a book.

2) वह अब तक घर नहीं पहुँचा होगा: He will not have reached home till now.

3) क्या यह ख़बर वह सुनी होगी: Will she have heard this news?

Future Perfect Continuous Tense:

Definition:

जिस वाक्य से किसी काम का भविष्य में शुरू होकर भविष्य में ही कुछ समय तक जारी होना मालूम हो वह वाक्य Future Perfect Continuous Tense में कहा जायेगा.

Identity:

ता रहेगा/ती रहेगी/ते रहेंगे/ता होगा/ती होगी/ते होंगे/रहा होगा/रही होगी/रहे होंगे/आ होगा/ई होगी/ए होंगे

Rules:

Affirmative sentence: Subj+shall/will+have been+V1+ing+other words+Period of time

Negative sentence: Subj+shall/will+not+have been+V1+ing+other words+Period of time

Interrogative sentence: Shall/Will+Subj+have been+V1+ing+other words+Period of time

Examples:

1) वह दो घंटे से खेल रहा होगा: He will have been playing for two hours.

2) वह एक घंटे से पढ़ती नहीं होगी: She will not have been reading for one hour.

3) क्या उसकी बहन सुबह से मेरा इंतज़ार करती रहेगी: Will his sister have been waiting for me from morning?

Final Words:

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप इसे ज्यादा से ज्यादा share भी करोगे. मैं एक जरुरी बात आप सभी को बताना चाहता हूँ की इन्हें रटने से कोई फायदा नहीं होने वाला आप सब कुछ भूल जाओगे इनका फायदा तभी होगा जब आप इनका इस्तेमाल अपने सामान्य बोलचाल में करोगे आप शुरू-शुरू में गलतियां भी करोगे लेकिन वो कहते है न गलतियों से ही इंसान सीखता है ठीक वैसे ही आप tense का सही उपयोग करना जल्दी ही सिख जाओगे.

Hemant Joshi
Hemant Joshi

मेरा नाम हेमंत जोशी है. मैंने दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक किया हुआ है. मुझे टेक्नोलॉजी और एजुकेशन क्षेत्र में काफी दिलचस्पी है. इसलिए इस वेबसाइट पर मैं लोगो को टेक्नोलॉजी तथा करियर से सम्बंधित जानकारी देता हूँ.

Articles: 158

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *