हेल्लो दोस्तों आप सभी ने Instagram का नाम सुना ही होगा अगर नही सुना तो मैं आपको बताना चाहूँगा की Instagram बहुत ही पोपुलर सोशल मीडिया एप्लीकेशन जहा आप अपने Fans और Followers के साथ विडियो और फोटो शेयर कर सकते हो. Instagram के संस्थापक का नाम Kevin Systrom है और 6 October 2010 में इस एप्लीकेशन को पब्लिक किया गया था. अगर कोई Instagram से कोई विडियो या फोटो डाउनलोड करने की कोशिश करता है तो यह संभव नही होता क्यूंकि Instagram इस बात की अनुमति नही देता. लेकिन ऐसे कुछ एप्लीकेशन मोजूद है जिसके मदद से आप Instagram से Photo और Video डाउनलोड कर सकते हो. आज हम आपको इस पोस्ट में यही बताने वाले है की Instagram से Photo और Video कैसे डाउनलोड करे सबसे आसान तरीका.
Instagram भी WhatsApp, Facebook, Twitter की तरह ही बहुत पोपुलर सोशल नेटवर्क है आप इस बात का अंदाज़ा इससे लगा सकते हो की प्ले स्टोर पर अब तक Instagram को एक बिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर रखा है. Instagram की एक दिक्कत यह है की आप इससे कोई भी फोटो या विडियो नही डाउनलोड कर सकते क्यूंकि यह उनके Terms & Conditions के बिलकुल खिलाफ है. आप चाहे तो किसी फोटो या विडियो को सेव जरुर कर सकते हो लेकिन वो आपके Instagram अकाउंट में ही सेव होता है गैलरी में नही. बहुत बार ऐसा होता है की हम जिन्हें Instagram पर फॉलो करते है और जब उनकी कोई फोटो या विडियो हमें पसंद आती है तो हम उसे अपने फोन की गैलरी में सेव करना चाहते है. इसलिए बहुत से लोग जानना चाहते है की Instagram से Photo और Video कैसे डाउनलोड करे? आज जो मैं आपको इस पोस्ट में तरीका बताने जा रहा हूँ आप उस तरीके से किसी का भी फोटो या विडियो अपने फोन के गैलरी में डाउनलोड कर सकते हो वह भी बिलकुल फ्री.
पोस्ट शुरू करने से पहले मैं आप सभी को बताना चाहूँगा की इस पोस्ट का मकसद किसी भी व्यक्ति के बिना अनुमति फोटो या विडियो डाउनलोड करने का नही है. मैं आप सभी को यही सलाह दूंगा की अगर किसी व्यक्ति के निजी फोटो या विडियो आप डाउनलोड करे तो उससे पहले उनसे अनुमति जरुर ले लेना चाहिए.
Instagram से Photo और Video कैसे डाउनलोड करे:
आप सभी जानते होंगे की Instagram पर दो तरह के अकाउंट होते है एक पब्लिक अकाउंट और दूसरा प्राइवेट अकाउंट. पब्लिक अकाउंट से फोटो या विडियो डाउनलोड करने के बहुत से वेबसाइट और एप्लीकेशन आपको इन्टरनेट पर मिल जायेंगे लेकिन प्राइवेट के लिए कोई भी ऐसी सुविधा उपलब्ध नही है. लेकिन आज मैं आपको पब्लिक अकाउंट के साथ प्राइवेट अकाउंट से फोटो या विडियो कैसे डाउनलोड करना है इसका भी तरीका बताऊंगा. इस पोस्ट में सबसे पहले हम पब्लिक अकाउंट से फोटो या विडियो कैसे डाउनलोड करे यह जानेंगे उसके बाद हम प्राइवेट अकाउंट की तरफ बढ़ेंगे.
For Public Account:
1) सबसे पहले आपको अपने फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना है जिसका नाम FastSave है. यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर बिलकुल फ्री है.
2) FastSave एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद FastSave Service को Enable करना है.
3) अब आप अपना Instagram अकाउंट खोल सकते हो. आप जिस भी फोटो या विडियो को डाउनलोड करना चाहते हो उसके सामने 3 Dots होंगे जिस पर क्लिक करना है.
4) जब आप 3 Dots पर क्लिक करते हो उसके बाद कुछ आप्शन आपके स्क्रीन पर दिखाई देंगे. आपको अब Copy Link वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
5) जैसे ही आप Copy Link पर क्लिक करते हो वह फोटो या विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा. डाउनलोड पूरा होने के बाद Notification बार में आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी.
6) अब वह फोटो या विडियो आपके गैलरी में सेव हो जाएगी. आप इसी तरीके से किसी भी Instagram का फोटो या विडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.
For Private Account:
1) सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र की जरुरत होगी. अगर आपके पास कंप्यूटर है तो यह काफी आसान होगा लेकिन एंड्राइड फोन में थोड़ी दिक्कत हो सकती है मैं कोशिश करूँगा आसान तरीके से समझाने की.
2) क्रोम ब्राउज़र में अपना Instagram अकाउंट Log In करे. याद रहे आप जिस भी प्राइवेट अकाउंट से फोटो या विडियो डाउनलोड करना चाहते हो आपने उसे Follow कर रखा हो.
3) आप जिस भी फोटो या विडियो को डाउनलोड करना चाह रहे हो उसे ब्राउज़र में Open करे.
4) अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे है तो Ctrl+U प्रेस करे और उस पेज का Source Code आपको दिखाई देगा. जिनके पास भी एंड्राइड है वह लोग पेज Url के आगे view-source: लिखे. उदहारण के लिए अगर पेज Url https//www.instagram.com है तो उसे इस तरह लिखे view-source:https//www.instagram.com
5) अगर आप कोई फोटो डाउनलोड करना चाह रहे हो तो उस पेज पर og:image लिखकर सर्च करे वही विडियो के लिए og:video लिखकर सर्च करे. सर्च करने के बाद जो भी लिंक इसके सामने हो उसे ब्राउज़र में कॉपी करे.
6) अब ब्राउज़र में New Tab Open करे और सर्च बॉक्स में उस लिंक को पेस्ट कर दे.
7) आप जैसे ही उस लिंक पर जाते हो वह फोटो या विडियो आपको दिखाई देगी. उस पर Long Press करे और Save आप्शन पर क्लिक करके आप उसे डाउनलोड कर सकते हो.
Final Words:
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना की Instagram से Photo और Video कैसे डाउनलोड करे. इस पोस्ट में मैंने आपको दो तरीके बताये पहला तरीका पब्लिक अकाउंट के लिए और दूसरा तरीका प्राइवेट अकाउंट के लिए. आप इंटरनेट पर आपको बहुत मुश्किल से कोई ऐसा तरीका मिलेगा जिससे की प्राइवेट अकाउंट से भी फोटो या विडियो डाउनलोड करने का तरीका बताया गया हो. इस पोस्ट को लिखने का मकसद सिर्फ आप लोगो की मदद करना था अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे.