पहले के समय में गृहणियों को खाना चूल्हे पर बनाना पड़ता था. चूल्हे के धुएं से उन्हें काफी तकलीफ होती थी पर आज ऐसा नहीं है, आज के समय में गैस एक ऐसा उपकरण है जो सबसे आवश्यक हैं. आज हर घर में गैस स्टोव पर बनाया जाता है. गृहिणियों के लिए गैस एक वरदान साबित हुआ है. अब वह बिना किसी परेशानी के आराम से गैस पर खाना पका सकती है. लेकिन जिन्होंने पहले कभी गैस कनेक्शन नहीं लिया उन्हें पता नहीं होता नया गैस कनेक्शन कैसे ले इसलिए हम ये पोस्ट को लिख रहे है.
नया गैस कनेक्शन कैसे ले? पूरी जानकारी
अब हम जानेंगे की नया गैस कनेक्शन कैसे ले इसके अलावा हम आपको गैस कनेक्शन से जुड़ी कुछ जरुरी बातें भी बताएँगे. ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप नया गैस कनेक्शन लेते हो तो तब आपको ज्यादा कुछ पता नहीं होता. इसलिए चलिए जानते है गैस संबंधित पूरी जानकारी हिंदी में.
कुकिंग गैस होने के फायदे:
- यह ऊर्जा का एक बड़ा स्तोत्र है.
- यह काफी किफायती होता है.
- कुकिंग गैस का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान और सुरक्षित है.
- प्रोपेन गैस जैसे वस्तु की तुलना,जलने पर प्राकृतिक गैस अधिक ऊर्जा प्रदान करती है.
एलपीजी सिलिंडर या किसी अन्य प्रकार का ईंधन उपयोग करते हुए मन में यह भय सदैव रहता हैं कि कही रिसाव ना हो जाये. क्योंकि गैसों में चीजों और लोगों को जलाने की शक्ति है और यह बहुत ही गंभीर हो सकता है. ऐसे में, प्राकृतिक गैस हवा की तुलना में काफी हल्की होती है. और रिसाव के मामले में, यह आग से बचने के लिए हवा में जल्दी से फैल जाता है.
नया गैस कनेक्शन पाने के लिए कुछ नियम:
नया गैस कनेक्शन पाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करे. पहचान प्रमाण के साथ दिए गए सभी दस्तावेज या जो भी आवश्यक दस्तावेज हो उसे जमा करें. अपने सहूलियत के अनुसार विशेष क्षेत्र, डिलीवरी का समय, मूल्य और कई अन्य उपलब्धता के अनुसार अपना डीलर चुनें. जो भी आवश्यक दस्तावेज हैं उसे पहचान प्रमाणपत्र के साथ जमा करे.
नया गैस कनेक्शन लेते समय किन चीज़ो का रखे ध्यान:
- गैस कनेक्शन लेते समय हमेशा बीआईएस मान्य उपकरण ही लें.
- अधिकृत सप्लायर से ही BIS अधिकृत रबर ट्यूब और LPG रेगुलेटर प्राप्त करें.
- आपका गैस सिलिंडर एक समतल सतह पर जमीनी स्तर पर तय होना चाहिए. ऊँची जगह पर रखने से उनके गिरने का खतरा बना रहता हैं.
- गैस सिलिंडर धारक से सिलिंडर लेते समय इस बात का ध्यान दे कि कंपनी की सील और सुरक्षा टोपी आपके गैस सिलेंडर पर सुरक्षित रूप से तय हो.
- यदि आप प्रक्रिया के बारे में संदेह में हैं, तो डिलीवरी मैन से डेमो पूछने में संकोच ना करें.
- सिलेंडर को खींचना, रोल करना या गिराना अस्वीकार्य है.
रसोईघर एक ऐसी जगह हैं जहाँ पर गृहणियों का ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत होता हैं. गैस सिलिंडर का उपयोग दैनिक जीवन में बार-बार होता रहता है. किसी भी एलपीजी संबंधित दुर्घटनाओं से बचने के लिए कुछ सरल बिंदुओं को ध्यान में रखना महत्वपूर्ण है.
- रबर ट्यूब या रेगुलेटर में किसी भी तरह से गैस रिसाव तो नहीं हो रहा न इस बात का ध्यान रखे.
- ऐसे किसी भी उपकरणों उपयोग न करें जो बीआईएस सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करता है. खराब गुणवत्ता के कारण उप-मानक उत्पादों के उपयोग से आपको नुकसान हो सकता है.
- यह सुनिश्चित करें कि आपकी रसोई में एलपीजी नियामक और सुरक्षा रबर ट्यूबों पर आईएसआई मार्क है या नहीं जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आप उन्हें विश्वसनीय स्रोतों से खरीदते हैं.
- यदि आपको एलपीजी सिलेंडर को कैसे कनेक्ट करना है वह नहीं आता तो कृपया डिलीवरी मैन से अनुरोध करें कि वह आपको इसका डेमो दिखा दे.
- बाजार में सुरक्षा उपयोगिताओं हैं जिन्हें खरीदा जा सकता है ये आकस्मिक लीक को रोकते है.
Final Words:
तो इस तरीके से आप नया गैस कनेक्शन ले सकते हो. यह ज्यादा मुश्किल नहीं है लेकिन जो पहली बार गैस कनेक्शन लेते है उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं होती इसलिए हमने सोचा क्यों न इस विषय पर एक पोस्ट लिखा जाये. यह पोस्ट आपको भविष्य में भी काम देगा क्योंकि गैस की जरुरत हर घर में होती है. इसके अलावा आज हमने गैस से जुड़ी कुछ ऐसे तथ्यों को भी जाना जो हर किसी को पता होनी चाहिए. अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे.