Hotstar से मूवी और विडियो कैसे डाउनलोड करे

मैंने आपको पिछले पोस्ट में Live TV  देखने के लिए कुछ एप्लीकेशन बताये थे जिनमे से एक Hotstar भी था. आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की Hotstar Movie Video Kaise Download Kare आप इस पोस्ट में बताये हुए तरीके से Hotstar विडियो को बिना इंटरनेट भी देख सकते हो. अगर आप किसी सफ़र पर जा रहे हो जहां हो सकता है इंटरनेट की समस्या हो इसलिए अगर आप उसे पहले ही डाउनलोड कर लेते हो तो इंटरनेट की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी. Hotstar एप्लीकेशन के और भी बहुत से फायदे है जिसके बारे में हम आगे इस पोस्ट में जानेंगे. तो दोस्तों चलिए जानते है Hotstar से मूवी और विडियो कैसे डाउनलोड करे.

hotstar

Hotstar एप्प की मदद से आप फ्री में Live Channel, Cricket, Movie, Video, Show देख सकते हो. Hotstar एप्प प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है वहां से इसे इनस्टॉल किया जा सकता है इसका अलावा मैं नीचे पोस्ट में Hotstar का डाउनलोड लिंक भी दे रखा है. इस पोस्ट को लिखने का यह कारण है की जरुरी नहीं हमारे मोबाइल में 24/7 इंटरनेट उपलब्ध हो या फिर नेटवर्क की दिक्कत भी हो सकती है इसलिए जरुरी है की हम अपने मन पसंद मूवी, शो या विडियो को डाउनलोड करके रखे. पहले यह सुविधा Hotstar में उपलब्ध नहीं था लेकिन अब आप किसी भी विडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.

Hotstar से मूवी और विडियो दो तरीके से डाउनलोड किया जा सकता है. जो तरीका इस पोस्ट में बताया गया है वह पूरी तरह से ऑफिसियल है हम किसी भी तरह से कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं कर रहे. लेकिन जो दूसरा तरीका होता है उसमे सॉफ्टवेयर की मदद से डाउनलोड किया जाता है जो की एक तरह से कॉपीराइट लॉ का उल्लंघन है. इस पोस्ट में बताये हुए तरीके से डाउनलोड करना बिलकुल सुरक्षित है और इससे आपका अकाउंट भी ब्लाक नहीं होता.

Hotstar से मूवी और विडियो कैसे डाउनलोड करे:

1) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Hotstar एप्लीकेशन डाउनलोड और इनस्टॉल करना है. नीचे दिए लिंक से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हो. यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर बिलकुल फ्री में उपलब्ध है.

Download Now

2) Hotstar एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको बहुत से केटेगरी में विडियो दिखाई देंगे. आप मन पसंद केटेगरी में जा सकते हो उससे जुड़े विडियो देखने के लिए. इसके अलावा सर्च बटन की मदद से कोई भी विडियो, शो या मूवी सर्च कर सकते हो.

4) सर्च करने के बाद विडियो को ओपन करे. अब आप नीचे डाउनलोड बटन भी देख सकते हो जिसकी मदद से उस विडियो को डाउनलोड किया जा सकता है.

hotstar download

5) अब आप विडियो क्वालिटी सेलेक्ट कर सकते है. हर विडियो तीन तरह के क्वालिटी में उपलब्ध है 180p, 360p और  720p. याद रहे जितने ज्यादा पिक्सेल होंगे उतना साफ़ स्क्रीन पर दिखाई देगा. आप नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते हो 180p Low, 360p Medium और 720p को High बताया गया है.

hotstar download

7) विडियो क्वालिटी सेलेक्ट करने के बाद नीचे OK बटन पर क्लिक करे. इस स्टेप को पूरा करने के बाद डाउनलोड शुरू हो जायेगा.

9) डाउनलोड मैनेज करने के लिए Menu में Download आप्शन होगा उस पर क्लिक करे. अब आप देख सकते है की आपने क्या डाउनलोड कर रखा है, क्या डाउनलोड हो रहा है, डाउनलोड को Pause, Resume और Delete भी कर सकते हो.

10) आप इस तरीके लगभग सभी Hotstar मूवी या विडियो डाउनलोड कर सकते हो लेकिन हर विडियो को डाउनलोड करना मुमकिन नहीं है क्यूंकि बहुत से विडियो पूरी तरह कॉपीराइट प्रोटेक्टेड होते है.

Final Words:

दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना Hotstar से मूवी और विडियो कैसे डाउनलोड करे. यह तरीका पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन किसी कारण से हम आपको दूसरा तरीका तरीका नहीं बता सकते क्यूंकि उससे आपका अकाउंट भी ब्लाक हो सकता है और कॉपीराइट लॉ का उल्लंघन भी माना जाता है जो हमारे वेबसाइट के लिए भी अच्छी बात नहीं है. लेकिन इस पोस्ट में बताया हुआ तरीका भी काफी सरल है और आप इससे कोई भी मूवी, शो और विडियो डाउनलोड कर सकते हो. अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे.

Hemant Joshi
Hemant Joshi

मेरा नाम हेमंत जोशी है. मैंने दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक किया हुआ है. मुझे टेक्नोलॉजी और एजुकेशन क्षेत्र में काफी दिलचस्पी है. इसलिए इस वेबसाइट पर मैं लोगो को टेक्नोलॉजी तथा करियर से सम्बंधित जानकारी देता हूँ.

Articles: 158

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *