आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Internal Memory Kaise Badhaye पूरी जानकारी. हम सभी को कम इंटरनल मेमोरी के कारण समस्या झेलनी पड़ती है जैसे की बड़े साइज़ के फाइल्स हम अपने मोबाइल में नहीं डाल सकते, एप्लीकेशन इनस्टॉल होने में भी समय लगता है और गेम्स भी काफी धीरे काम करता है. अगर एक्सटर्नल मेमोरी की बात करे तो हम जब चाहे उसे अपने इच्छा अनुसार बढ़ा सकते है. इंटरनल मेमोरी को बढ़ाना आसान नहीं होता इसके लिए आपको मोबाइल में कुछ सेटिंग्स करनी होती है. तो चलिए जानते है मोबाइल की इंटरनल मेमोरी कैसे बढ़ाये पूरी जानकारी.
बहुत से लोग कम इंटरनल स्टोरेज के कारण परेशान रहते है उन्हें लगता है इसे नहीं बढ़ाया जा सकता है. लेकिन आप गलत सोच रहे हो आज जिस तरीके को हम जानेंगे उससे इंटरनल मेमोरी काफी आसानी से बढ़ाया जा सकता है. इस पोस्ट को आप सभी की समस्या दूर करने के लिए ही लिखा जा रहा है. पोस्ट ख़तम होने के बाद आप सभी समझ जाओगे इंटरनल स्टोरेज कैसे बढ़ाये.
इंटरनल मेमोरी बढ़ाने के दो तरीके होते है एक साधारण मोबाइल के लिए होता है दूसरा रूट मोबाइल के लिए होता है. साधारण मोबाइल से मेरा मतलब सभी एंड्राइड मोबाइल से है, लेकिन रूट मोबाइल कोई साधारण मोबाइल नहीं होता. मोबाइल रूट करने के बाद मोबाइल के लगभग सभी फीचर आपके नियंत्रण में आ जाते है जिसके बाद आप जैसे चाहे उसमे बदलाव कर सकते है. इसलिए अगर आपका मोबाइल रूट हो चूका है तो इंटरनल मेमोरी बढ़ाने में ज्यादा समस्या नहीं लगेगा, लेकिन हम साधारण मोबाइल के लिए भी आसान तरीका जानेंगे. अगर आप अपना मोबाइल रूट करना चाहते है तो मोबाइल रूट कैसे करे इस पोस्ट को जरुर पढ़े.
मोबाइल में इंटरनल मेमोरी कैसे बढ़ाये?
अगर आपका मोबाइल रूट हो तभी पहले तरीके को फॉलो करे. अगर आपने अपना मोबाइल रूट नहीं किया हुआ तो हमारे दुसरे तरीके को फॉलो करे. तो चलिए पोस्ट शुरू करते है और जानते है इंटरनल मेमोरी स्टोरेज कैसे बढ़ाये.
Method 1: Using Link2SD Application (Rooted Users)
1) यह तरीका सिर्फ उन लोगो के लिए है जिनका मोबाइल रूट हो चूका है.
2) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Link2SD एप्लीकेशन इनस्टॉल करना है जिसकी लिंक नीचे दी हुई है.
3) अब Link2SD एप्लीकेशन को इनस्टॉल करे.
4) Link2SD को खोलो, अब आपके मोबाइल में इनस्टॉल सभी एप्लीकेशन दिखाई देंगे.
5) जो भी एप्लीकेशन ज्यादा स्पेस ले रहा हो उसे सेलेक्ट करे.
6) अब आपको Move to SD Card का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
7) सिर्फ कुछ सेकंड्स में वो एप्लीकेशन आपके इंटरनल मेमोरी से एक्सटर्नल मेमोरी में सेव हो जाएगी.
8) इसी तरीके की मदद से आप सभी एप्लीकेशन को इंटरनल मेमोरी से एक्सटर्नल मेमोरी में भेज सकते हो.
9) आप इसी तरह बाकि के एप्लीकेशन को एक्सटर्नल मेमोरी में सेव करे इससे आपके इंटरनल मेमोरी खाली हो जायेगा.
10) अगर आप भविष्य में भी अपने इंटरनल मेमोरी में जगह खाली रखना चाहते हो तो नीचे के स्टेप्स भी फॉलो करे.
11) सबसे पहले Link2SD एप्लीकेशन को खोले और टॉप में तीन डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करे.
12) सेटिंग्स आप्शन में जाये.
13) अब आप Link2SD के सेटिंग्स में आ जाओगे.
14) अब आपको Install Location का आप्शन दिखाई देगा जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
13) अब Install Location के आप्शन पर क्लिक करे.
14) अब Install Location में External सेलेक्ट करे.
15) ये स्टेप पूरा करने के बाद आप जिस भी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करते हो वो एक्सटर्नल मेमोरी में सेव हो जाएगी इससे आपका इंटरनल स्टोरेज बचेगा.
तो दोस्तों इस तरीके से आप किसी भी रूट हो चुके मोबाइल में इंटरनल मेमोरी बढ़ा सकते हो. लेकिन हर किसी का मोबाइल रूट नहीं होता जिस वजह से यह तरीका उनके मोबाइल में काम नहीं करेगा. तो चलिए दूसरा तरीका भी जानते है जो किसी भी मोबाइल में काम कर सकता है.
Method 2: Modify Mobile Settings (Unrooted Users)
1) अगर आपका मोबाइल रूट नहीं है तब भी कोई चिंता की बात नहीं. चलिए जानते है किसी भी मोबाइल की इंटरनल मेमोरी कैसे बढ़ाये.
2) सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग्स में जाये.
3) अब Applications आप्शन में जाये. बहुत से मोबाइल में यह आप्शन Apps के नाम से भी होता है लेकिन दोनों का मतलब एक जैसा ही है.
4) अब Downloaded आप्शन में आपको सभी एप्लीकेशन दिख जायेंगे जो आपने डाउनलोड की हुई है.
5) जो भी एप्लीकेशन आपके मोबाइल में ज्यादा जगह ले रही है उस पर क्लिक करे. एप्लीकेशन साइज़ भी वही लिखा मिल जायेगा.
6) अब Move to SD Card आप्शन पर क्लिक करे.
7) अब वो एप्लीकेशन आपके इंटरनल मेमोरी से एक्सटर्नल मेमोरी में सेव हो जाएगी.
8) आप इसी तरह बाकि के एप्लीकेशन को एक्सटर्नल मेमोरी में सेव करे इससे आपके इंटरनल मेमोरी खाली हो जायेगा.
9) अगर आप भविष्य में भी अपने इंटरनल मेमोरी में जगह खाली रखना चाहते हो तो नीचे के स्टेप्स भी फॉलो करे.
10) मोबाइल के सेटिंग्स में जाये.
11) अब स्टोरेज आप्शन में जाये.
12) आपको Preferred Install Location का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
13) अब Install Location में Removable SD Card सेलेक्ट करे और OK बटन पर क्लिक करे.
14) ये स्टेप पूरा करने के बाद आप जिस भी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करते हो वो एक्सटर्नल मेमोरी में सेव हो जाएगी इससे आपका इंटरनल स्टोरेज बचेगा.
Final Words:
तो दोस्तों आज हमने जाना Internal Storage Kaise Badhaye पूरी जानकारी. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको भी पता चल गया होगा की मोबाइल में इंटरनल मेमोरी कैसे बढ़ाते है. यह पोस्ट उन सभी के लिए है जो कम मेमोरी के कारण मोबाइल में बहुत से काम नहीं कर पाते. यह तरीका सिर्फ आपके एक्सटर्नल मेमोरी का प्रयोग करके इंटरनल मेमोरी को खाली कर देता है जिससे इंटरनल मेमोरी बढ़ जाती है. अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे.