ITI क्या है? ITI कैसे करे पूरी जानकारी

ITI क्या है? ITI कैसे करे? दोस्तों क्या आप लोग आईटीआई के बारे में जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है इस पोस्ट में हम आईटीआई के बारे में बात करेंगे की ITI क्या है? ITI कैसे करे आईटीआई की पूरी जानकारी हिंदी में. मुझे पता है आप में से बहुत से लोग आईटीआई करना चाहते है और कुछ लोगो के लिए आईटीआई के नए शब्द की तरह होगा जिसके बारे में वो पहली बार सुन रहे होंगे लेकिन चिंता की कोई बात नहीं मैं आपको इस पोस्ट में आईटीआई की पूरी जानकारी हिंदी में देने जा रहा हूँ ताकि आपके सभी सवालो का जवाब आपको अपनी भाषा हिंदी में मिले.

iti ki puri jankari

दोस्तों इस पोस्ट में हम आईटीआई से जुड़े हर पहलु को अच्छे से समझने की कोशिश करेंगे जैसे की ITI क्या है, ITI कैसे करे, ITI के लिए योग्यता क्या है, ITI करने के बाद नौकरी, ITI की सैलरी, ITI कोर्स की जानकारी और भी बहुत कुछ आपको हमारे इस पोस्ट में जानने को मिलेगा मैं उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आएगा. हम आगे आईटीआई के बारे में बहुत कुछ जानेंगे लेकिन मैं आईटीआई के एक फायदे के बारे में आप सब से बात करना चाहता हूँ की आईटीआई 8th से लेकर 12th के छात्र आसानी से कर सकते है और इससे आपकी नौकरी भी आसानी से लग जाती है आप चाहे तो खुद का भी कोई बिज़नस कर सकते हो.

ITI क्या है? ITI कैसे करे पूरी जानकारी:

तो दोस्तों अब समय आ चूका है आईटीआई के बारे में जानने का मैं आपको अब एक एक करके आईटीआई से जुड़े सभी सवालो के जवाब दूंगा अगर गलती से कुछ रह जाता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो तो चलिए जानते है आईटीआई की पूरी जानकारी

ITI क्या है:

मेरे हिसाब से आईटीआई उन लोगो के लिए सही है जिनका लगाव टेक्निकल क्षेत्र में ज्यादा है और वो टेक्निकल क्षेत्र में ही कुछ करना चाहते है. आईटीआई का फुल फॉर्म Industrial Training Institute है . आईटीआई में आपको सबकुछ Practically समझाया जाता है. आईटीआई का उद्दस्य है छात्रो को वोकेशन ट्रेनिंग देना और उनके अंदर इंडस्ट्री से जुड़े कौशल को बढ़ावा देना है. आईटीआई छात्रो को टेक्निकल ट्रेनिंग देता है. अगर मैं आईटीआई के मुख्य उद्दस्य की बात करू तो इनका मुख्य उद्दस्य है छात्रो को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग की मदद से जॉब के लायक बनाना ताकि कोई बेरोजगार न रहे.

ITI के फायदे:

  • आईटीआई करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आप डिप्लोमा की डिग्री 8th या 10th पास करते ही हासिल कर सकते हो.
  • बहुत से ऐसे प्रोफेशनल कोर्स है जिन्हें करने के लिए लाखो रुपये खर्च होते है लेकिन आईटीआई कोई माध्यम वर्ग का व्यक्ति भी कर सकता है. आईटीआई की फीस सरकारी कॉलेज में न के बराबर ही होती है.
  • आईटीआई करने के बाद आपकी नौकरी आसानी से लग जाती है. अगर आपने 10th के बाद ही आईटीआई कर लिया और जब तक आपका दोस्त 12th में होगा तब तक आपकी नौकरी भी किसी जगह लग चुकी होगी.

ITI Trade क्या है:

आपने बहुत जगह आईटीआई ट्रेड के बारे में सुना होगा लेकिन अगर आपको आईटीआई ट्रेड का मतलब नहीं पता तो कोई बात नहीं मैं आपको बताता हूँ आईटीआई ट्रेड क्या है. जैसा की आपको पता है आईटीआई अलग अलग तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफर करता है उन्ही को आईटीआई ट्रेड कहा जाता है हर ट्रेड किसी खास कौशल को आपके अंदर तैयार करता है. ट्रेड को बहुत से लोग कोर्स भी कहते है यह दोनों का मतलब एक जैसा है.

ITI Trade के प्रकार:

आईटीआई ट्रेड के दो प्रकार है

  1. Engineering Trades
  2. Non-engineering Trades

इंजीनियरिंग ट्रेड्स पूरी तरह से टेक्निकल होते है और यह ज्यादातर गणित, विज्ञान और टेक्नोलॉजी जैसे विषय पर केन्द्रित होते है. जबकि नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड्स टेक्निकल नहीं होते और विज्ञान से कम संबंध रखते है. आपको जानकर हैरानी होगी की आईटीआई में 100 से भी ज्यादा कोर्स है जो आप कर सकते हो.

ITI Eligibility:

जैसे की मैंने आपको पहले बताया आईटीआई को 8th से लेकर 12th क्लास तक के छात्र कर सकते है और यह कोर्स पर भी निर्भर करता है कुछ कोर्स 8th पास नहीं कर सकते जबकि 12th पास कर सकते है.

Course Duration:

अगर आप जानना चाहते है आईटीआई पूरा करने में कितना समय लगता है तो मैं आपको बताना चाहूँगा यह आपके कोर्स पर निर्भर करता है यह 6 महीने से लेकर 2 साल तक हो सकता है.

ITI Fees:

अगर आप आईटीआई किसी सरकारी कॉलेज से करते हो तो साल का Rs 1000 से Rs 2000 के बीच लग सकता है. अगर हम प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो यह कॉलेज पर निर्भर करता है यह लगभग एक साल का Rs 30,000 तक हो सकता है.

ITI Courses:

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया आईटीआई में 100 से भी ज्यादा कोर्स है लेकिन मैं अभी आपको कुछ मुख्या कोर्स के नाम बता देता हूँ जो आप आईटीआई से कर सकते हो

  • Tool & Die Maker
  • Draughtsman (Civil)
  • Draughtsman (Mechanical)
  • Fitter
  • Turner
  • Information Technology & E.S.M.
  • Machinist
  • Refrigeration
  • Electrician
  • Wireman
  • Mechanic Motor Vehicle
  • Mechanic Radio & T.V.
  • Mechanic Electronics
  • Surveyor
  • Pattern Maker
  • Mechanic Agriculture
  • Welder (Gas & Electric)
  • Forger & Heat Treater
  • Foundry Man
  • Carpenter
  • Sheet Metal Worker
  • Plumber
  • Stenography

Admission Process:

आईटीआई आप सरकारी या प्राइवेट किसी भी इंस्टिट्यूट से कर सकते हो अच्छे इंस्टिट्यूट मेरिट आधार पर एडमिशन लेते है जिसके लिए आपका पहले लिखित परीक्षा होता है वैसे कितने इंस्टिट्यूट में  बिना परिक्षा के भी एडमिशन मिल जाता है.

Career after ITI:

अब चलिए मान लेते है आपने आईटीआई पूरी कर लिया उसके बाद? यह सवाल सबके दिमाग में आता है और आना भी चाहिए क्यूंकि हम जो कर रहे है कम से कम यह तो पता होना चाहिए की क्यूँ रहे है. आईटीआई करने के बाद आप किसी टेक्निकल या नॉन-टेक्निकल सेक्टर में काम कर सकते हो और कौनसा काम आप करते हो और कितनी सैलरी मिलेगी यह आपके कोर्स पर निर्भर करता है.

ITI Salary:

आप में से बहुत से लोग यह जानना चाहते होंगे की आईटीआई के बाद कितनी सैलरी मिल सकती है. देखिये यह पुरे तरह से आपके काम और अनुभव पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी एक अनुमान से बताया जाये तो शुरू में यह Rs 10,000 से Rs 15,000 के बीच हो सकता है.

Final Words:

दोस्तों आज हमने ITI क्या है? ITI कैसे करे पूरी जानकारी हासिल की मैं उम्मीद करता हूँ इस पोस्ट को पढने के बाद आपको यह तो पता ही चल गया होगा आईटीआई क्या है और आईटीआई से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवालो के जवाब मैंने इस पोस्ट में दे दिए है ताकि आपके सभी उलझन दूर हो जाये. अगर आपके मन में अभी भी पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल मन में हो तो कमेंट कर के हमें जरुर बताये और पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूले.

Hemant Joshi
Hemant Joshi

मेरा नाम हेमंत जोशी है. मैंने दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक किया हुआ है. मुझे टेक्नोलॉजी और एजुकेशन क्षेत्र में काफी दिलचस्पी है. इसलिए इस वेबसाइट पर मैं लोगो को टेक्नोलॉजी तथा करियर से सम्बंधित जानकारी देता हूँ.

Articles: 158

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *