LLB क्या है? LLB कैसे करे पूरी जानकारी

LLB क्या है? दोस्तों क्या आप लोग यह जानना चाहते है की LLB क्या है? LLB कैसे करे? LLB की योग्यता और LLB की पूरी जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े. अगर कोई वकालत की पढ़ाई करना चाहता है तो LLB कोर्स करना जरुरी होता है. LLB कोर्स करने से पहले आप सभी को यह पता होना चाहिए की LLB क्या है और LLB कैसे करे. अगर आप LLB से जुड़ी पूरी जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े आपको हम इस पोस्ट में LLB से जुड़े हर पहलु को विस्तार से बताएँगे. अगर कोई व्यक्ति कानून को समझना या वकील बनना चाहता है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े. तो दोस्तों चलिए जानते है LLB क्या है और LLB कैसे करे.

llb kya kaise kare

हर किसी को 12th के बाद अपनी करियर की चिंता होने लगती है की अब आगे क्या करे क्यूंकि हर क्षेत्र में कम्पटीशन बढ़ गया है चाहे वो कैसा भी काम हो लोग करने को तैयार है क्यूंकि बेरोजगारी हमारे देश की बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है. अगर कोई ऐसे क्षेत्र में करियर बनाना चाहता है जिसमे काम के साथ उनको सम्मान भी मिले तो LLB कोर्स उनके लिए ही बनायीं गयी है. LLB कोर्स करने के बाद आप वकील बन सकते हो और किसी निर्दोष को न्याय दिलवा सकते हो. आपको इस पोस्ट में इसी विषय पर पूरी जानकारी दी जाएगी की LLB क्या है? LLB कैसे करे? LLB कौन कर सकता है? LLB करने के बाद क्या करे आदि जैसे सवालो पर हम रौशनी डालेंगे.

LLB क्या है?

दोस्तों सबसे पहले आपको मैं यह बताना चाहूँगा की LLB का Full Form Bachelor of Laws होता है. अगर कोई व्यक्ति कानून की पढ़ाई करने में इच्छुक है तो उन्हें LLB करना चाहिए. LLB के अंदर आपको कानून की असली परिभाषा बताई जाती है जिसे पढ़ने के बाद आप वकील जैसे प्रोफेशन में जा सकते हो. LLB करने के बाद आप सरकारी वकील बन सकते हो और सेंट्रल, स्टेट या लोकल अथॉरिटीज के लिए काम कर सकते हो. आप लोगो को उनकी कानूनी समस्या का समाधान बता सकते हो जिन्हें कानून की जानकारी नहीं होती.

जब आप LLB की पढ़ाई पूरी कर लेते हो तब आप एक फ्रेशेर होते हो आपके पास अनुभव की कमी होती है इसलिए शुरुवात में आपको किसी Legal Firm या Advocate के अंदर काम करना पड़ता है और चीजो को समझना होता है. इंडिया जैसे अत्यधिक आबादी वाले देश में वकील की काफी मांग है लेकिन अफ़सोस की बात है बहुत ही कम वकील ऐसे होते है जिन्हें वकालत की समझ होती है. Bar Council of India के Survey के अनुसार इंडिया में सिर्फ 20% ही ऐसे वकील है जिन्हें वकालात करना या कानून की समझ होती है. अगर आपको लगता है की आप एक अच्छे वकील बन सकते हो तभी LLB कोर्स को करना उचित होगा. कुछ बातें मैं उन सभी को बताना चाहूँगा जो LLB कोर्स करने में इच्छुक है

  • LLB सिर्फ एक कोर्स नहीं है यह एक ऐसा हथियार है जिससे आप समाज में हो रहे अपराध को रोक सकते हो और एक ऐसे समाज का निर्माण कर सकते हो जिसमे सभी को सामान अधिकार प्राप्त हो.
  • आप अगर किसी के साथ हो रहे भेदभाव को देखते हो तो उसे रोक सकते हो और सभी का सम्मान पा सकते हो,
  • आजकल कितने धोखाधड़ी का मामला सामने आता है क्यूंकि लोगो को कानूनी समझ नहीं होती. जब आप LLB की पढ़ाई करते हो तो कानून को अच्छे से समझने का मौका मिलता है जिससे आप खुद को और लोगो को भी धोखाधड़ी से बचा सकते हो.
  • एक वकील सरकारी नौकरी के लिए सेंट्रल/स्टेट जॉब्स में अप्लाई कर सकता है. आप इसके साथ चाहे तो Public Prosecutor, Legal Advisor और Judge जैसे पदों पर भी काम कर सकते हो.

मैं आप सभी को बताना चाहूँगा की LLB कोर्स आप दो तरीके से कर सकते हो. अगर कोई 12th पास व्यक्ति LLB करना चाहेगा तो उसे पांच साल जितना समय लग सकता है. वहीं अगर कोई व्यक्ति LLB की पढ़ाई ग्रेजुएशन के बाद करता है तो उसे तीन साल जितना समय लग सकता है.

LLB Eligibility:

  • आपका 12th पास होना जरुरी है और 12th पास सर्टिफिकेट भी आपके पास मोजूद होनी चाहिए. 12th पास स्टूडेंट अगर LLB करना चाहते है तो इसमें पांच साल जितना समय लगता है.
  • आप LLB ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हो जिसमे तीन साल जितना समय लगता है.
  • आपके चाहे 12th के बाद या ग्रेजुएशन के बाद LLB करते हो आपके कम से कम 45% होने चाहिए और आरक्षित वर्ग के लिए यह 40% निर्धारित की गयी है.
  • LLB में कोई आयु सीमा नहीं होती और LLB एडमिशन के लिए आप जितने बार भी एग्जाम दे सकते हो.

LLB Job Types:

LLB करने के बाद आप इन प्रोफेशन को अपना सकते हो और इसमें अपना करियर बना सकते हो.

  • Attorney General
  • District & Sessions Judge
  • Munsif (Sub-Magistrate)
  • Advocate
  • Notary
  • Public Prosecutor
  • Solicitor
  • Legal Advisor
  • Trustee
  • Law Reporter
  • Teacher & Lecturer
  • Magistrate
  • Legal Expert

LLB Best Colleges:

  • National Law School of India University, Bangalore
  • Faculty of Law University of Delhi, New Delhi
  • NALSAR University of Law, Hyderabad
  • The West Bengal National University of Juridical Sciences, Kolkata
  • The National Law Institute University, Bhopal
  • Symbiosis Law School, Pune
  • Gujarat National Law University, Gandhinagar
  • Faculty of Law, BHU Varanasi
  • National Law University, New Delhi
  • Sinhgad Law College, Pune
  • Amity Law School, Noida etc.

LLB कैसे करे पूरी जानकारी:

अब तक हम LLB से सम्बंधित बहुत कुछ जान चुके है जैसे की LLB क्या है, LLB के बाद क्या करे, LLB कोर्स की योग्यता, LLB के लिए बेस्ट कॉलेज आदि. लेकिन अभी यह जानना बाकि है की LLB कैसे करे? अगर आप LLB करना चाहते है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है और वो कोनसा एंट्रेंस एग्जाम है, उस एंट्रेंस एग्जाम को हम कब दे सकते है और उस एग्जाम में क्या पूछा जाता है चलिए इस बारे में शुरू से जानते है.

12th क्लास पास करे:

LLB जैसे कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले बाहरवी कक्षा को सफलतापूर्वक पास करना होगा. 12th क्लास के बाद अगर आप LLB करने की सोचते हो तो इसमें पांच साल जितना समय लगेगा वहीं अगर आप ग्रेजुएशन के बाद LLB करते हो तो यह तीन साल में पूरा हो जायेगा. आप चाहे किसी भी स्ट्रीम से हो आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस इससे फर्क नहीं पड़ता LLB किसी भी स्ट्रीम का स्टूडेंट कर सकता है. लेकिन एक सलाह मैं आप सभी को दूंगा की अगर कोई 10th का छात्र इस पोस्ट को पढ़ रहा हो और उसे 12th के बाद LLB करना हो तो 10th के बाद आर्ट्स स्ट्रीम में जाये. ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्यूंकि आर्ट्स स्ट्रीम में कानून के बारे में काफी कुछ जानने को मिलता है जो LLB के स्टूडेंट के काम आती है.

एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करे:

LLB करने के लिए आपको किसी भी कॉलेज में सीधा एडमिशन नहीं मिलता. एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले एक एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिसे CLAT नाम से जाना जाता है. CLAT का फुल फॉर्म Common Law Admission Test होता है और इस एग्जाम को 12th या ग्रेजुएशन के बाद दिया जा सकता है. आप इस एग्जाम को जितने बार भी दे सकते हो और इस एग्जाम में बैठने के लिए आपके 12th या ग्रेजुएशन में कम से कम 45% होने चाहिए. आरक्षित वर्ग के लिए यह 40% निर्धारित की गयी है वैसे यह योग्यता कॉलेज के हिसाब से थोड़ा कम ज्यादा हो सकता है. CLAT का फॉर्म आप ऑनलाइन भरते हो तो इसकी फीस General/OBC/SAP के लिए Rs 4000 होती है वहीं SC/ST के लिए यह फीस Rs 3500 निर्धारित की गयी है.

  • CLAT एग्जाम की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट करे.
  • अगर CLAT की तैयारी करने में कोई परेशानी हो तो कोचिंग ज्वाइन जरुर करे.
  • पिछले साल के पेपर को पढ़े और देखे की किस तरह से सवाल पूछे जाते है.
  • समय का प्रबंधन ठीक से करे और फालतू का समय बर्बाद न करते हुए एग्जाम की तैयारी में जुटे रहे.

एग्जाम पैटर्न को समझे:

एग्जाम देने से पहले आपको एग्जाम के पैटर्न को समझना होगा. CLAT का एग्जाम 2 घंटे का होता है जिसमे 200 मार्क्स के सवाल होते है और सवाल भी 200 पूछे जाते है. यह एग्जाम पूरी तरह से ऑब्जेक्टिव होता है और इस एग्जाम को आप सिर्फ इंग्लिश मीडियम में ही दे सकते हो. यह एग्जाम ऑफलाइन लिया जाता है और हर सही जवाब पर 1 मार्क्स दिया जाता है वहीं गलत जवाब देने पर 0.25 मार्क्स काट लिए जाते है. CLAT का एग्जाम हर साल लिया जाता है जिसमे इन टॉपिक्स से सवाल पूछे जाते है.

  1. Legal Aptitude
  2. Logical Reasoning
  3. English including Comprehension
  4. General Knowledge/Current Affairs
  5. Elementary Mathematics

Final Words:

तो दोस्तों अगर आप CLAT का एग्जाम पास कर जाते हो तब आप किसी भी लॉ कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो. लॉ कॉलेज की फीस पुरे तरीके से कॉलेज पर ही निर्भर करता है यह 2 से 3 लाख के आसपास या इससे ज्यादा भी हो सकता है. कॉलेज में एडमिशन मिलने के बाद आप अपनी LLB की पढ़ाई पूरी कर सकते हो और फिर से मैं बताना चाहूँगा की 12th के बाद LLB करने पर पांच साल का समय लगेगा और ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को करने में तीन साल का समय लग सकता है. LLB करने के बाद आप वकील (Advocate) के साथ और भी कानून से जुड़े काम कर सकते हो जो मैंने ऊपर बता रखा है. अगर आप LLB के बाद इससे ऊपर की पढ़ाई भी करना चाहते है तो LLM (Master of Laws) कोर्स को कर सकते हो. मैं उम्मीद करता हूँ आपको हमारे पोस्ट से यह पता चल गया होगा की LLB क्या है और LLB कैसे करे. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे.

Hemant Joshi
Hemant Joshi

मेरा नाम हेमंत जोशी है. मैंने दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक किया हुआ है. मुझे टेक्नोलॉजी और एजुकेशन क्षेत्र में काफी दिलचस्पी है. इसलिए इस वेबसाइट पर मैं लोगो को टेक्नोलॉजी तथा करियर से सम्बंधित जानकारी देता हूँ.

Articles: 158

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *