आज हम इस पोस्ट में Math Tricks in Hindi जानेंगे Fast Calculation करने के लिए. आप सभी को इस पोस्ट में मैथ ट्रिक्स बताये जायेंगे जिससे आपकी कैलकुलेशन पहले से ज्यादा तेज़ हो जाएगी और आपका कैलकुलेशन करने में काफी समय भी बचेगा. मैं अपने इस वेबसाइट पर करियर से जुड़े पोस्ट डालता रहता हूँ और सभी एग्जाम में गणित के सवाल तो आते ही है इसलिए मैंने सोचा इस बार आप सभी को Math Tricks in Hindi बताया जाये जिससे Fast Calculation करने में आसानी हो. इस पोस्ट में आप सभी को जो भी Math Tricks बताये जायेंगे वो वैदिक मैथ से लिए गये है. इन सभी Math Tricks को पढ़ने के बाद Bank, Railway, SSC, Board या किसी दुसरे Entrance Exam में यह आपके काम आ सकते है. तो दोस्तों चलिए जानते है Math Tricks in Hindi जो आपके जरुर काम आएगी.
हम में से बहुत से लोगो को मैथ काफी पेचीदा लगता है क्यूंकि मैथ के सवाल हल करते समय अगर एक भी गलती हो गयी तो पूरा जवाब ही गलत हो जाता है. अगर हम Bank, Railway, SSC, Board या किसी दुसरे Entrance Exam की बात करे तो हमारे पास समय काफी कम समय होता है लेकिन सवाल अधिक होते है और बहुत बार जवाब आते हुए भी सवाल को छोड़ना पड़ता है. अगर आपकी Fast Calculation होगी तो आप ज्यादा से ज्यादा सवाल कुछ ही समय में हल कर सकते हो. इसलिए आप सभी को हमारा यह पोस्ट Math Tricks in Hindi अच्छे से पढ़ना चाहिए ताकि मैथ ट्रिक्स आपको अच्छे से समझ आ जाये.
Math Tricks in Hindi मैथ ट्रिक्स हिंदी में जाने:
1) Multiply any Number with 11:
अगर आप किसी डिजिट को 11 से Multiply करना चाहते हो वो भी कम से कम समय में तो कैसे करोगे? बस आपको नीचे बताये हुए स्टेप्स फॉलो करने है और जवाब मिल जायेगा.
- उदहारण के लिए हम 45 को 11 से गुणा करते है: 45×11
- आपको सबसे पहले दोनों डिजिट के बीच ब्रैकेट लगाना है: 4( )5
- अब दोनों डिजिट को ब्रैकेट में जमा कर दो: 4(4+5)5
- जमा करने के बाद जो भी जवाब आता है उसे ब्रैकेट में रख दो: 4(9)5
- 495 सही जवाब है.
लेकिन उस स्थिति में क्या करेंगे जब दोनों डिजिट को जमा करने के बाद जवाब 9 से ज्यादा आये? मेरे कहने का मतलब है की उस स्थिथि में क्या करेंगे जब जमा करने के बाद जवाब 2 डिजिट नंबर में हो? तो यह भी बहुत आसान है चलिए जानते है कैसे.
- उदहारण के लिए इस बार हम 69 को 11 से गुणा करते है: 69×11
- सबसे पहले दोनों डिजिट के बीच ब्रैकेट रखे: 6( )9
- दोनों डिजिट को ब्रैकेट के अंदर जमा कीजिये: 6(6+9)9
- दोनों डिजिट को जमा करने के बाद जो जवाब आये उसमे से पहले वाले डिजिट को ब्रैकेट के बाहर वाले पहले नंबर से जमा कीजिये और दुसरे डिजिट को ब्रैकेट के अंदर ही रहने दे: 6(15)9==> 6+1(5)9==> 759
- सही जवाब है 759.
2) Square of any Number that ends with 5:
आप इस ट्रिक की मदद से जो भी नंबर 5 पर ख़तम होते है उनका स्क्वायर रूट आसानी से निकाल सकते हो चलिए जानते है कैसे.
- उदहारण के लिए हम इस बार 95 नंबर लेते है.
- सबसे पहले आखिरी डिजिट 5 को भूल जाना है.
- अब जो नंबर बचता है उसमे 1 जमा कर देना है: 9+1=10
- जमा करने के बाद जो भी जवाब आये उसको उसी नंबर के साथ गुणा करे जिसमे हमने 1 जमा किया था: 9×10=90
- अब जो भी रिजल्ट आता है उसके अंत में 25 लगा देना है: 9025
आप इस ट्रिक का इस्तेमाल तीन डिजिट वाले नंबर के साथ भी कर सकते हो लेकिन उसके आखिर में भी 5 होना चाहिए. उदहारण के लिए Square of 965?
फिर से वहीं तरीका आपको इस्तेमाल करना है. सबसे पहले आखिरी डिजिट 5 को भूल जाना है और बचे हुए डिजिट में 1 जमा कर दो (96+1)=97. अब जो भी रिजल्ट आता है उसको उसी नंबर से गुणा कर दे जिसमे आपने 1 जमा किया था (97×96)=9312. अब जो भी जवाब आता है उसके अंत में 25 लगये और यहीं सही जवाब होगा=931225
3) Multiply any Number with 5:
अगर आपको किसी भी नंबर को 5 से गुणा करना हो तो इस ट्रिक से जल्दी कर सकते हो.
- उदहारण के लिए हम 358 को 5 से गुणा करते है.
- सबसे पहले जो भी नंबर हो उसे 2 से भाग दे: (358÷2)=179
- अब जो भी रिजल्ट आता है उसे 10 से गुणा कर दे. दुसरे शब्दों में कहा जाये तो जो भी रिजल्ट आता है उसके अंत में शून्य लगाये: 1790
- इसका सही जवाब है 1790
लेकिन उस स्थिति में क्या करना है जब नंबर को भाग करने पर जवाब डेसीमल में आये? यह भी ठीक उसी तरह से करेंगे जैसे हमने ऊपर सिखा था.
- यह मान कर चलते है इस बार नंबर 359 है
- नंबर को 2 से भाग करे: 359÷2=179.5
- अब नंबर को 10 से गुणा करे: 179.5×10=1795
4) Multiply any Number with 9:
अगर आप किसी भी नंबर को जल्दी से 9 से गुणा करना चाहते हो तो उसके लिए इस ट्रिक का उपयोग करे.
- उदहारण के लिए हम 153 को 9 से गुणा करते है.
- अब जो भी नंबर हो उसके अंत में शून्य लगादे: 1530
- जो भी नंबर शुरू में था उसको नए नंबर में से घटा दो: (1530-153)=1377
- सही जवाब है 1377
5) Divide any Number with 5:
यह ट्रिक उन नंबर के लिए है जिन्हें 5 से भाग देना हो तो चलिए जानते है यह कैसे किया जाये.
- उदहारण के लिए 375 को 5 से भाग करते है.
- इस ट्रिक के लिए जो भी नंबर हो उसे 2 से गुणा करे: 375×2=750
- अब डेसीमल पॉइंट को एक स्टेप आगे ले जाये: 750==> 75.0
- सही जवाब है 75
अगर कोई नंबर पहले से ही डेसीमल में है और उसे 5 से भाग करना हो तो कैसे करेंगे चलिए जानते है.
- उदहारण के लिए 162.3 को 5 से भाग करते है
- जो भी नंबर हो उसे 2 से गुणा करे: (162.3×2)=324.6
- डेसीमल पॉइंट को एक स्टेप आगे ले आये और वहीं सही जवाब होगा: 324.6==> 32.46
6) Multiply any Number with 15:
बहुत बार ऐसा भी होता है की जब हमें किसी नंबर को 15 से गुणा करना होता है तो हमारा काफी समय बर्बाद हो जाता है इसलिए हमारे इस ट्रिक का उपयोग करे.
- उदहारण के लिए हम 92 को 15 से गुणा करते है
- जो भी नंबर हो उसके अंत में शून्य लगाये: 920
- जो भी रिजल्ट आता है उसे 2 से भाग कर देना है: (920÷2)=460
- अब दोनों नंबर को जमा कर देना है और वहीं सही जवाब होगा: (920+460)=1380
7) Addition of 2 Digit Numbers:
अगर आप किसी 2 डिजिट नंबर को जल्दी से जमा करना चाहते हो तो इस ट्रिक को फॉलो करे.
- उदहारण के लिए हम 62 और 29 को जमा करते है
- दोनों नंबर के पहले डिजिट को जमा करे: 6+2=8
- अब दोनों नंबर में से किसी भी नंबर के आखिरी डिजिट को सेलेक्ट करे. उदहारण के लिए मैंने 9 को सेलेक्ट किया
- अब उस नंबर को आपने जो पहले डिजिट को जमा करके निकला था उसके अंत में रखे: 89
- जैसे की मैंने आखिरी डिजिट को सेलेक्ट करते समय 9 को सेलेक्ट किया था लेकिन दुसरे नंबर का आखिरी डिजिट अभी बाकि है. मेरे उदहारण में वो आखिरी डिजिट 2 है इसलिए जो रिजल्ट हमने निकाला था उसमे 2 जमा कर देंगे: 91
- सही जवाब है 91
Final Words:
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में Math Tricks in Hindi जाना जो Fast Calculation में हमारी मदद कर सकते है. आप इस ट्रिक को किसी भी एग्जाम के समय इस्तेमाल कर सकते हो ताकि आपका ज्यादा से ज्यादा समय बचे. मैं कोशिश करूँगा भविष्य में ऐसे ही और दुसरे ट्रिक्स भी आप सभी के साथ शेयर किया जाये. अगर आपको हमारा यह पोस्ट Math Tricks in Hindi पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को भी बताये.