दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की SSC की तैयारी कैसे करे. आज के समय में अगर आपको सरकारी नौकरी चाहिए तो एसएससी भी आपका सपना होगा. बहुत से सरकारी पदों की नियुक्ति के लिए एसएससी एग्जाम हर साल होता है. बहुत से लोगो का सपना होता है एसएससी एग्जाम में टॉप करने की लेकिन उन्हें पता नही होता की एसएससी की तैयारी कैसे करे. दोस्तों अब घबराने की बिल्कुल बात नही है क्यूंकि आज हम इस पोस्ट में एसएससी की तैयारी करने की जानकारी हासिल करेंगे. तो चलिए दोस्तों जानते है SSC की तैयारी कैसे करे.
आगे बढ़ने से पहले हम यह जान लेते है की एसएससी क्या है, एसएससी का फुल फॉर्म Staff Service Commission होता है. एसएससी को आप एक संगठन कह सकते हो जो भारत सरकार के अधीन काम करता है एसएससी का काम होता है की भारत सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करना. एसएससी की हम बात करे तो यह बहुत से एग्जाम संचालित करता है जैसे की SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Junior Engineer Exam, SSC Sub inspector आदि.
- Combined Graduate Level (CGL): इस एग्जाम को कोई भी छात्र किसी भी ग्रेजुएशन को पूरी करने के बाद दे सकता है. एसएससी में सबसे ज्यादा पोपुलर एग्जाम इसी को माना जाता है. हर साल CGL में भारी मात्रा में इन पदों के लिए भारती निकलती है जैसे की Income Tax Inspector, Assistant Section Officer, BSF, CRPF, Central Police Organization, CBI आदि.
- Combined Higher Secondary Level (CHSL): अगर किसी ने 12th का एग्जाम पास किया हो और सरकारी नौकरी करना चाहता हो तो CHSL उनके लिए एकदम परफेक्ट है. CHSL हर साल Division Clerk और Data Entry Operator जैसे पदों के लिए नियुक्ति करता है.
- Stenography: अगर आप स्टेनोग्राफी आशुलिपि कला में निपुण है तो यह एग्जाम आपको जरुर देना चाहिए.
- Junior Engineering: अगर आपने इंजीनियरिंग पूरी की हुई है या आपके पास डिप्लोमा है तो सरकार के अलग अलग विभागों में जूनियर इंजिनियर पोस्ट पर आप काम कर सकते हो.
- Central Armed Police Force (CAPF): अगर आप इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर बनने का ख्वाब देखते हो तो आप इस एग्जाम को दे सकते हो. इस एग्जाम को पास करने के बाद आपकी नियुक्ति पुलिस कर्मचारी के रूप में हो जाएगी.
- Junior Hindi Translator (JHT): इस एग्जाम को पास करने के बाद आपको जूनियर लेवल पर हिंदी ट्रांसलेट करने की जॉब मिल जाएगी लेकिन इसके लिए आपको हिंदी टाइपिंग भी आनी चाहिए.
- SSC Multi Tasking Staff (MTS): जैसे की नाम से ही पता चल रहा है इस जॉब में आपको मल्टी टास्क सरकारी डिपार्टमेंट में उच्च अधिकारी के अधीन करने होते है. इस एग्जाम को देने के लिए आपका मेट्रिक पास होना जरुरी है.
दोस्तों एसएससी का एग्जाम आप 12th के बाद भी दे सकते हो जिसे SSC CHSL कहते है वही ग्रेजुएशन के बाद भी आप इस एग्जाम को दे सकते हो SSC CGL इनमे से काफी लोकप्रिय एग्जाम है क्यूंकि यह बहुत से ऐसे पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति करता है जहाँ तक जाना लोगो का सपना है जैसे की Officers, Assistants, Inspector, Sub Inspectors and Junior Statistical Officer, Auditor for CAG, Central Service Secretariat, Ministry of Railway, Ministry of External Affairs CBI, National Investigative Agency etc. इस एग्जाम को ग्रेजुएशन के बाद आप भी दे सकते हो SSC CGL के लिए 2017 में 30 लाख Applicants थे अब आप सोच सकते हो यह कितना पोपुलर एग्जाम है वैसे एसएससी और भी एग्जाम संचालित करता है जो हम पहले ही जान चुके है.
SSC की तैयारी कैसे करे? पूरी जानकारी:
अब हम आगे SSC की तैयारी कैसे करे यह जानेंगे लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए की एसएससी में किस सब्जेक्ट से सवाल पूछे जाते है. किसी भी एग्जाम में कुछ बेसिक सब्जेक्ट्स होते है जिनसे सवाल पूछे जाते है उसी प्रकार एसएससी के एग्जाम में भी चार ऐसे सेक्शन है जो मुख्य तौर पर हर बार आता है.
- General Knowledge
- Reasoning ability
- Quantitative aptitude
- English language
अब चलिए जानते है SSC की तैयारी कैसे करे. मैं आपको अब कुछ टिप्स दूंगा जो आपके काम जरुर आएगी. आप एसएससी के किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो यह टिप्स आपके काम आ सकती है इसलिए ध्यान से पढ़े.
General Knowledge:
अगर आप एसएससी एग्जाम देने जा रहे है तो आपका सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरुरी है. एसएससी एग्जाम के अंदर आपका सामान्य ज्ञान भी परखा जाता है. अब बात करते है सामन्या ज्ञान कहाँ से पढ़े किस बुक की मदद लेनी चाहिए? मेरे हिसाब से आप Lucent GK Book का हर पेज अच्छे से याद कर ले तो काफी अच्छा होगा. एग्जाम देने से पिछले बारह महीनो के करंट अफेयर्स भी पढ़ के जाये तो बहुत बेहतर होगा. करंट अफेयर्स के लिए किसी भी अखबार की मदद ले सकते हो मैगज़ीन भी पढ़ सकते हो और रोजाना न्यूज़ चैनल भी देख सकते हो.
Reasoning ability:
अब बात करते है रीजनिंग की जो बहुत अहम हिस्सा है एसएससी एग्जाम में. रीजनिंग कोई बहुत मुश्किल बात नहीं है लेकिन इसमें अभ्यास बहुत जरुरी अगर आप मुझसे पूछे तो मैं आपको कहूँगा रीजनिंग के लिए RS Aggarwal की बुक बहुत अच्छी है मैं आपको भी इसी बुक को पढ़ने की सलाह देता हूँ. इस बुक को एक से ज्यादा बार पढ़े ताकि चीजे अच्छे से याद हो और साथ में पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर भी हल करे क्यूंकि एक जैसे सवाल ही ज्यादातर पूछे जाते है.
Quantitative Aptitude:
अगर आप मैथ्स और रीजनिंग में अच्छे हो तो एसएससी एग्जाम क्रैक करना आपके लिए आसान होता है क्यूंकि इंग्लिश थोड़ा पेचीदा होता है और GK ज्यादातर भाग्य पर निर्भर करता है. Quantitative aptitude की तैयारी के लिए मैं आपको CAT Sharvesh Sharma की बुक पढ़ने की सलाह दूंगा. इस सेक्शन में अच्छे अंक लाने के लिए इस बुक को पूरी तरह से पढ़े. इस सेक्शन में ज्यादातर फोर्मुलाए है इसलिए नोट्स भी साथ साथ बनाकर चले. जल्दी से जल्दी दिमाग में कैलकुलेशन करने की आदत डाले इससे समय की बचत होगी.
English Language:
यह सेक्शन सबसे ज्यादा पेचीदा होता है क्यूंकि बहुत से लोगो की अंग्रेजी मज़बूत नहीं होती ऊपर से आपको यह भी पता नहीं होता उत्तर सही है या गलत वो परिणाम आने के बाद ही पता चलता है. इस सेक्शन में अच्छे अंक लाने के लिए आपकी Vocabulary और Grammar दोनों बढ़िया होनी चाहिए. आपकी ऐसे टॉपिक Word Substituion, Phrase Replacement, Idioms and Phrases, Homonyms, Foreign Words, Synonyms and Antonyms आदि पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए. रोजाना अंग्रेजी अखबार और नावेल पढ़ने से भी काफी फायदा होगा आप चाहे तो अंग्रेजी टीवी शोज भी देख सकते हो. याद रहे इंग्लिश में काफी Exceptional Cases भी काफी होते है उन पर भी ध्यान दे.
SSC की तैयारी के कुछ टिप्स:
Exam Pattern:
सबसे पहले जरुरी है की आप एग्जाम पैटर्न को समझे. एग्जाम पैटर्न से आपको यह पता चल जायेगा की सवाल किस तरह से पूछे जाते है. एग्जाम पैटर्न सभी एग्जाम का अलग होता है जैसे SSC CHSL और SSC CGL के एग्जाम पैटर्न में काफी अंतर है इसलिए सबसे पहले जरुरी है की आप एग्जाम पैटर्न को अच्छी तरह समझे. एग्जाम पैटर्न आपको इन्टरनेट पर मिल जायेगा.
Make Timetable:
लाखो लोग हर साल एसएससी के एग्जाम में बैठते है जिनमे से कुछ ही लोग इस एग्जाम को पास कर पाते है. अगर आपको इस एग्जाम में पास होना है तो पहले से ही तैयार रहना पड़ेगा इसके लिए शुरू से ही टाईमटेबल बनाकर चले रोजाना 6-7 घंटे की पढ़ाई करे और बीच बीच में ब्रेक भी लेते रहे. अगर आप एक ही सब्जेक्ट पर ध्यान देते हो तो बाकि के सब्जेक्ट में आपकी अच्छी पकड़ नही होगी. टाईमटेबल बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखे की आप सिर्फ एक ही सब्जेक्ट को ज्यादा समय न दे. टाईमटेबल इस प्रकार होना चाहिए की सभी सब्जेक्ट को आप थोड़ा-थोड़ा समय देने में सक्षम हो.
Focus on Weak Subjects:
कुछ लोग होंगे जिनकी इंग्लिश कमजोर होगी, कुछ लोगो की जनरल नॉलेज तो कुछ लोगो की गणित. कहने का सीधा मतलब है की जरुरी नहीं आपको हर सब्जेक्ट अच्छे से आता हो इसलिए ज्यादा ध्यान उन सब्जेक्ट को दे जिसमे आप ज्यादा कमजोर हो. ऐसा भी नहीं करना की आप सिर्फ उसी एक सब्जेक्ट को टाइम दो जिसमे आप कमजोर हो बल्कि आपको सभी सब्जेक्ट को रोजाना पढ़ना है लेकिन ज्यादा समय उस सब्जेक्ट को देना है जिसमे आप कमजोर हो. जिस सब्जेक्ट में आप ज्यादा कमजोर हो उसको बाकि सब्जेक्ट से दोगुना समय दे इससे होगा यह की आपकी सभी सब्जेक्ट में अच्छी पकड़ हो जाएगी.
Study Previous Years Papers:
किसी भी एग्जाम को देने से पहले हमें यह पता होना चाहिए की एग्जाम में सवाल किस तरह से पूछे जायेंगे और वह कितना कठिन हो सकता है. इसलिए एग्जाम से पहले कम से कम पिछले पांच साल के पेपर को अच्छे से पढ़े और उन्हें समझने की कोशिश करे. पिछले साल के क्वेश्चन पेपर हल करने से आपको पता चलता है की सवाल किस तरह से पूछे जाते है और कौनसे सवाल ज्यादातर पूछे जाते है. किसी भी बुक स्टोर में आपको पिछले साल के क्वेश्चन पेपर मिल जायेंगे जिसमे हल भी दिया होता है. अगर आप बुक स्टोर नही जाना चाहते तो इन्टरनेट पर बहुत से वेबसाइट आपको मिल जायेंगे जहा पिछले साल के क्वेश्चन पेपर मोजूद है इसलिए गूगल करे और उन्हें डाउनलोड करे.
Give Mock Test:
किसी भी एग्जाम को देने से पहले हमारा यह पता होना भी जरुरी होता है की उस एग्जाम के लिए हम कितने तैयार है. अगर आप भी खुद का विश्लेषण करना चाहते है तो मॉक टेस्ट एक बहुत ही अच्छा तरीका माना जाता है. मॉक टेस्ट में आपको ठीक उतने ही समय में पेपर ख़तम करना होता है जितना समय आपको ऑफिसियल एग्जाम में दिया जाता है. मॉक टेस्ट के सवाल भी ऑफिसियल एग्जाम से काफी मिलते जुलते होते है जिससे एग्जाम की तैयारी में काफी मदद भी मिल जाती है. मॉक टेस्ट के लिए प्ले स्टोर पर बहुत से एप्लीकेशन मोजूद है और इन्टरनेट पर ऐसे काफी वेबसाइट भी जहा से आप एसएससी मॉक टेस्ट दे सकते हो.
Read Newspaper Daily:
आप जिस भी सरकारी एग्जाम में जाते हो करंट अफेयर्स की जानकारी होना जरुरी है. करंट अफेयर्स कभी स्थिर नही होते वह समय के साथ बदल जाते है इसलिए कम से कम पिछले 6 महीने की करंट अफेयर्स की जानकारी अपने पास रखे. रोजाना अखबार पढ़ने की आदत डाले इससे आपको पता चलता रहता है की देश विदेश में क्या चल रहा है और आप खुद को करंट अफेयर्स से अपडेटेड रख पाते हो. अखबार पढ़ने से आपकी सामान्य ज्ञान भी अच्छी होगी साथ साथ आपको बहुत कुछ नया जानने को भी मिलेगा.
Always Be Positive:
एसएससी एग्जाम की तैयारी अगर आप करना चाहते है तो इसके लिए आपको हमेशा पॉजिटिव रहना होगा. पॉजिटिव इसलिए रहना है क्यूंकि हम जो भी अपने आसपास देखते है वह हमारे दिमाग पर असर करता है और हम भी दुसरो की तरह ही सोचने लगते है. इसलिए आपको ऐसे लोगो से बातचीत बनाये रखनी है जिसने एसएससी एग्जाम पास किया हो. इससे आपको तैयारी करने के लिए हौसला भी मिलेगा और बहुत कुछ सिखने को भी मिलेगा. दुसरे तरफ अगर आप ऐसे लोगो के संपर्क में रहते हो जो एसएससी एग्जाम को कठिन बताते है क्यूंकि वह उस एग्जाम में पास नही हो पाए तो यह आपका हौसला भी तोड़ सकता है.
Final Words:
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना की SSC की तैयारी कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में. अगर आप एसएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो हमारे इस पोस्ट में बताये तरीको पर जरुर गौर फरमाएं और अगर आपका कोई दोस्त भी एसएससी की तैयारी कर रहा हो उनसे भी यह पोस्ट शेयर करे. याद रहे हर साल लाखों बच्चे एसएससी एग्जाम देते है लेकिन हर कोई सफल नही होता सिर्फ वही सफल माना जाता है जिसने एग्जाम की तैयारी में कोई कमी नही रहने दी हो. अगर कोई इस पोस्ट को अच्छे से फॉलो करे तो निश्चित रूप से वह एसएससी एग्जाम निकाल सकता है.