NEET क्या है? NEET की तैयारी कैसे करे

NEET Kya Hai? दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की NEET Kya Hai और NEET Ki Taiyari Kaise Kare तो हमारे इस पोस्ट को जरुर पढ़े. इस पोस्ट में आप सभी को मैं NEET क्या है, NEET की तैयारी कैसे करे, NEET एग्जाम कौन दे सकता है, NEET एग्जाम की योग्यता आदि को मैं इस पोस्ट के जरिये आप सभी को बताऊंगा. अगर हम सरल शब्दों में कहें तो इस पोस्ट में आपको NEET एग्जाम की पूरी जानकारी मिलेगी. आगे बढ़ने से पहले मैं आप सभी को इस पोस्ट के साथ एक और पोस्ट पढ़ने की सलाह दूंगा जिसमे हमने डॉक्टर कैसे बने इस बारे में बता रखा है. डॉक्टर बनने से पहले आप सभी को NEET एग्जाम की जानकारी होनी चाहिए क्यूंकि इसके बिना मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलना बहुत मुश्किल है.  दोस्तों चलिए जानते है NEET Kya Hai और NEET Ki Taiyari Kaise Kare.

neet kya hai

अगर कोई डॉक्टर बनने का ख्वाब देखता है तो इसके लिए उसे काफी मेहनत करना पड़ता है. डॉक्टर बनना हमारे लिए सम्मान की बात होती है क्यूंकि भगवान के बाद अगर कोई हमारी जान बचा सकता है तो वो सिर्फ डॉक्टर ही है. डॉक्टर बनने से पहले आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है जिसे हम NEET कहते है. इस एग्जाम में अगर आप अच्छे रैंक लाते हो तभी आपका एडमिशन किसी सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में होना मुमकिन है. NEET एक तरह का एंट्रेंस एग्जाम होता है जिसे हर साल लाखो बच्चे देते है लेकिन सिर्फ कुछ ही स्टूडेंट इस एग्जाम में सफल हो पाते है. अगर आप भी NEET एग्जाम में सफल होना चाहते है तो इसके लिए आपकी तैयारी भी अच्छे से होनी चाहिए इसी बात को ध्यान में रख कर आप सभी को इस पोस्ट में NEET Kya Hai के साथ यह भी बताया जायेगा की NEET Ki Taiyari Kaise Kare.

NEET Kya Hai:

सबसे पहले मैं आप सभी को बताना चाहूँगा की NEET का Full Form The National Eligibility cum Entrance Test होता है. NEET एक तरह का एंट्रेंस एग्जाम होता है जो सिर्फ मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए संचालित किया जाता है. अगर कोई अंडरग्रेजुएट कोर्स जैसे की  MBBS/BDS करना चाहता है या फिर पोस्टग्रेजुएट कोर्स जैसे की MD/MS/MDS करना चाहता है तो इसके लिए NEET एग्जाम को पास करना जरुरी है. अगर कोई NEET एग्जाम में अच्छे रैंक हासिल करता है तभी उसका एडमिशन किसी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में हो सकता है. इससे पहले NEET को AIPMT नाम से जाना जाता था जिसमे अलग अलग राज्य और कॉलेज के हिसाब से एंट्रेंस एग्जाम भी अलग था. लेकिन NEET आने के बाद से AIPMT और बाकि सभी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर समाप्त कर दिया गया. अभी सिर्फ तीन तरह के मेडिकल एग्जाम मोजूद है जिसमे पहला आता है NEET किसी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज के लिए, दूसरा AIIMS एंट्रेंस टेस्ट जिन्हें AIIMS में एडमिशन चाहिए और तीसरा JIPMER उनके लिए जो जवाहरलाल मेडिकल इंस्टिट्यूट में एडमिशन चाहते है.

पहले जो AIPMT होता था उसमे आपको दो एंट्रेंस टेस्ट पास करने होते थे Prelims और Mains जबकि NEET एग्जाम में आपको सिर्फ एक ही एग्जाम देना होता है जिसमे अच्छे रैंक आने के बाद आपका एडमिशन किसी भी मेडिकल कॉलेज में हो जाता है. एक और बात आप सभी को पता होनी चाहिए की इससे पहले AIPMT सिर्फ 15% All India Quota के लिए होता था जबकि NEET 100% मेडिकल सीट के लिए संचालित किया जाता है जिसमे से 15% सीट सभी स्टूडेंट के लिए होता है जबकि 85% सीट राज्य स्टूडेंट्स को दिया जाता है जिस राज्य के एग्जाम होता है.

NEET Eligibility:

  • इस एग्जाम को सिर्फ 12th पास स्टूडेंट ही दे सकता है.
  • 12th में आपके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी का होना जरुरी है दुसरे शब्दों में कहें तो आपने 12th मेडिकल साइंस स्ट्रीम से पास किया हो तभी इस एग्जाम को दे सकते हो.
  • 12th में आपके कम से कम 50% होना जरुरी है आरक्षित वर्ग के लिए यह 40% निर्धारित किया गया है.
  • आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 25 वर्ष. आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित किया गया है.
  • जब तक आपकी अधिकतम आयु पूरी नहीं होती तब तक आप NEET एग्जाम दे सकते हो.

NEET Exam Pattern:

इस एग्जाम में आप से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी से सवाल पूछे जाते है जो ऑब्जेक्टिव टाइप में होते है. हर सब्जेक्ट से 45 सवाल पूछे जाते है और हर सब्जेक्ट से 180 मार्क्स के प्रश्न होते है. मतलब की आप से कुल 180 सवाल पूछे जायेंगे जो कुल मिलाकर 720 मार्क्स के होंगे. हर सवाल 4 मार्क्स के होंगे और गलत जवाब देने पर 1 मार्क्स काट लिए जायेंगे. यह एग्जाम सिर्फ ऑफलाइन ही दिया जा सकता है और सिर्फ Blue/Black Ball Pen का इस्तेमाल कर सकते हो अपने जवाब मार्क करने के लिए.

NEET Ki Taiyari Kaise Kare:

1) NEET की तैयारी के लिए 11th-12th अच्छे से पढ़े. अगर आप 11th-12th अच्छे से पढ़ते हो तो आधे से ज्यादा NEET की तैयारी आपकी पहले ही हो जाएगी क्यूंकि पिछले साल के पेपर में देखा गया है की लगभग 70% सवाल आपके NCERT से ही आते है.

2) जब आप NCERT से पढ़ लेते हो उसके बाद रिफरेन्स बुक्स की मदद ले सकते हो. रिफरेन्स बुक्स से हम किसी भी टॉपिक को गहराई से समझ सकते है और मुश्किल से मुश्किल सवालो को हल कर सकते है. इसलिए आपको रिफरेन्स बुक्स की भी मदद लेनी चाहिए. मैंने इस पोस्ट में Best Books for NEET बता रखा है आप उन बुक्स की मदद ले सकते हो.

3) वैसे तो NEET एग्जाम के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी तीनो अच्छे से आने चाहिए लेकिन फिजिक्स ऐसा सब्जेक्ट है जिसके सवाल केमिस्ट्री और बायोलॉजी की तुलना में कठिन होते है. इसलिए मैं आप सभी को यहीं सलाह दूंगा की पहले NCERT के सभी टॉपिक्स और सवाल अच्छे से पढ़े उसके बाद रिफरेन्स बुक्स की मदद से उन टॉपिक्स को गहराई से पढ़े जो ज्यादातर एग्जाम में पूछे जाते है जैसे की Mechanics और Magnetism.

4) केमिस्ट्री सब्जेक्ट ऐसा है जिसके सवाल न ज्यादा कठिन पूछे जायेंगे न ज्यादा आसान इसलिए आपको पहले से तैयार रहना है. अगर आप NCERT अच्छे से पढ़ लेते हो और कुछ Chapters जैसे की Organic और Physical Chemistry पर ज्यादा ध्यान देते हो तो आपके लिए यह बेहतर साबित होगा.

5) NEET का एग्जाम डॉक्टर बनने के लिए लिया जाता है और डॉक्टर बनने के लिए आपकी बायोलॉजी सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए इसलिए एग्जाम में 50% सवाल बायोलॉजी से ही पूछे जाते है. बायोलॉजी से जितने भी सवाल आते है वो फिजिक्स और केमिस्ट्री की तुलना में आसान माने जाते है और ज्यादातर NCERT के ही प्रश्न होते है.

6) एग्जाम देने से पहले ज्यादा से ज्यादा पिछले साल के क्वेश्चन पेपर हल करे इससे आपको पता चलेगा की सवाल कैसे पूछे जाते है. इसके साथ मॉक टेस्ट करना भी न भूले क्यूंकि मॉक टेस्ट किसी भी एग्जाम के लिए अहम योगदान निभाता है इससे आप यह पता कर सकते हो की आप एग्जाम के लिए कितने तैयार हो.

NEET Syllabus:

NEET के सिलेबस में वहीं टॉपिक्स है जो आप 11th-12th में क्लास से पढ़ते आये हो. मैं आप सभी को बताना चाहूँगा की NEET एग्जाम में 70% सवाल आपके NCERT से ही आयेंगे इसलिए NCERT पर जरुर ध्यान दे उसके बाद आप किसी रिफरेन्स बुक की मदद ले सकते हो. मैं आपको इस पोस्ट में Subject और Chapter के हिसाब से कितने Weightage(%) में सवाल पूछे जाते है वो भी बताऊंगा जो पिछले साल के पेपर को ध्यान में रख कर लिखा गया है.

For Physics:

NEET एग्जाम में सबसे कठिन सवाल फिजिक्स से ही पूछे जाते है इसलिए फिजिक्स की तैयारी अच्छे से करे. ऐसा देखा गया है की Mechanics और Magnetism से ज्यादा सवाल आते है इसलिए इन टॉपिक्स को अच्छे से कवर करे. वैसे मैं आपको Chapter Wise बता देता हूँ की किस Chapter से कितने Weightage(%) में सवाल पूछे जाते है.

  • Mechanics – 10%
  • Thermodynamics – 9.5%
  • Current Electricity – 8.1%
  • Dual Nature of Matter & Radiation – 7.3%
  • Magnetism & Moving Charges – 6.3%
  • Kinematics – 6.0%
  • Rigid Body Dynamics – 5.6%
  • Work, Energy, and Power – 5.2%
  • Planar Motion – 4.4%
  • Ray Optics – 4.0%
  • Wave Optics – 3.3%
  • Kinetic Theory & Thermal Properties of Matter – 2.0%
  • Atomic Study – 1.3%
  • Waves – 1.0%
  • Gravitation – 1.0%

For Chemistry:

इस सब्जेक्ट से जो भी सवाल पूछे जाते है वो न ज्यादा कठिन होते है न ज्यादा आसान. केमिस्ट्री में सबसे ज्यादा सवाल Organic Chemistry और Physical Chemistry से पूछे जाते है इसलिए इन दोनों को अच्छे से कवर करे. बाकि मैं आपको Chapter के हिसाब से Marks Weightage(%) बता देता हूँ.

  • Chemical Bonding – 12.5%
  • Basic Concepts – 10.0%
  • Chemical Equilibrium – 8.2%
  • Carbonyl Compounds – 7.1%
  • Coordination Compounds – 6.7%
  • Organic Chemistry – II – 5.6%
  • Reaction Mechanism – 5.2%
  • The d and f Block Elements – 4.4%
  • IUPAC & Isomerism – 4.0%
  • Thermodynamics and Thermochemistry – 3.8%
  • Chemical Kinetics – 2.2%
  • Haloalkanes and Haloarenes – 2.2%
  • Chemistry in Everyday Life – 1.3%
  • Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids – 1.0%
  • Environmental Chemistry – 0.8%

For Biology:

फिजिक्स केमिस्ट्री के तुलना में सबसे आसान सवाल बायोलॉजी से ही पूछे जाते है. इसमें आपको बॉटनी और जूलॉजी से जुड़े सवाल आयेंगे इसलिए इन्हें अच्छे से तैयार करे. मैं आपको बायोलॉजी के Chapter Wise कितने मार्क्स के सवाल आते है वो Weightage(%) में बता देता हूँ ताकि तैयारी करने में आसानी हो.

  • Human Physiology Biological Classification Molecular Basis of Inheritance – 12.0%
  • Biomolecules – 10.0%
  • Biological Classification – 9.0%
  • Molecular Basis of Inheritance – 8.2%
  • Animal Kingdom – 7.0%
  • Reproduction – 6.6%
  • Ecosystems – 5.1%
  • Human Health and Diseases – 4.3%
  • Biotechnology: Principles and Processes – 3.1%
  • Microbes in Human Welfare – 2.7%
  • Genetics – 2.1%
  • Plant Kingdom – 1.8%
  • Strategies for Enhancement of Food Production – 1.4%
  • Cell Biology – 1%
  • Plant Anatomy – 0.7%

Best Books for NEET:

NEET की तैयारी के लिए आपको NCERT के साथ दुसरे रिफरेन्स बुक्स की भी मदद लेनी चाहिए. वैसे तो ज्यादातर सवाल NCERT से ही पूछे जायेंगे लेकिन कुछ सवाल आपको उलझन में डाल सकते है इसलिए रिफरेन्स बुक्स भी पढ़े और चीजो को गहराई से समझने की कोशिश करे. मैंने तीनो सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के बेस्ट बुक्स बता रखे है इनकी मदद आप ले सकते हो.

For Physics:

  • NCERT Physics Class XI & Class XII
  • Concepts of Physics by H. C. Verma
  • Objective Physics By DC Pandey
  • Fundamentals of Physics by Halliday, Resnick and Walker
  • Fundamental Physics by Pradeep
  • Problems in General Physics by IE Irodov

For Chemistry:

  • NCERT Chemistry textbooks for Class XI and XII
  • Physical Chemistry by OP Tandon
  • ABC of Chemistry for Classes 11 and 12 by Modern
  • Concise Inorganic Chemistry by JD Lee
  • Dinesh Chemistry Guide
  • Practise books by VK Jaiswal (Inorganic), MS Chauhan (Organic) and N Awasthi (Physical)

For Biology:

  • NCERT Biology Class XI and Class XII textbooks
  • Biology Vol 1 and Vol 2 by Trueman
  • Objective Biology by Dinesh
  • Objective Botany by Ansari
  • Pradeep Guide on Biology
  • GR Bathla publications for Biology

Final Words:

तो दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने जाना की NEET Kya और NEET Ki Taiyari Kaise Kare. आपको इस पोस्ट में NEET का सिलेबस और NEET के लिए बेस्ट बुक्स भी बताया गया जो एग्जाम के लिए बहुत जरुरी है. आखिरी शब्द मैं यहीं कहना चाहूँगा की NEET की तैयारी अगर आप करना चाहते है तो इसके लिए 11th और 12th क्लास में अच्छे से पढ़ाई करे सभी टॉपिक्स को पढ़ने की आदत डाले बिना आलस किये. डॉक्टर बनने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है जबकि NEET तो सिर्फ एडमिशन का जरिया है असली मेहनत तो एडमिशन के बाद शुरू होती है इसलिए खुद को शुरू से ही तैयार रखे. अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे.

Hemant Joshi
Hemant Joshi

मेरा नाम हेमंत जोशी है. मैंने दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक किया हुआ है. मुझे टेक्नोलॉजी और एजुकेशन क्षेत्र में काफी दिलचस्पी है. इसलिए इस वेबसाइट पर मैं लोगो को टेक्नोलॉजी तथा करियर से सम्बंधित जानकारी देता हूँ.

Articles: 158

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *