PhD Full Form? दोस्तों इस पोस्ट में आज हम जानेंगे की PhD Full Form साथ में आपको मैं पीएचडी की भी जानकारी दूंगा की पीएचडी किसे कहते है, पीएचडी करने के फायदे, पीएचडी कौन कर सकता है और भी बहुत कुछ आपको हमारे इस पोस्ट में जानने को मिलेगा इसलिए पोस्ट को ध्यान से पढ़े. इस कोर्स की यह सबसे खास बात है की इसे पूरा करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है यह किसी के लिए भी गौरव की बात है. पीएचडी करने के बाद आपको हर कोई सम्मान की नज़र से देखता है. अब चलिए जानते है PhD का Full Form पूरी जानकारी के साथ.
PhD एक ऐसा कोर्स माना जाता है जो एक अच्छे एजुकेशन का प्रतिक है. पीएचडी करने के लिए मेहनत भी खूब करनी होती है तभी पीएचडी जैसी उच्च श्रेणी की डिग्री आपको प्राप्त होती है. पीएचडी आप जिस भी सब्जेक्ट से करते हो आपको उस सब्जेक्ट का एक्सपर्ट माना जाता है और लोग आपको अलग ही नज़र से देखते है जिससे आपको भी खुद पर गर्व महसूस होता है. अगर कोई पीएचडी करना चाहता है तो उसे पीएचडी फुल फॉर्म पता होना चाहिए. इसलिए हम यह पोस्ट लिख रहे है इसमें PhD Full Form आप सभी को बताया जायेगा वो भी सरल शब्दों में. आपको याद हो तो मैंने इस पहले भी आप सभी को PhD कैसे करे बता रखा है ज्यादा जानकारी के लिए आप उस पोस्ट को भी पढ़ सकते है.
PhD Full Form: पीएचडी का फुल फॉर्म?
पीएचडी फुल फॉर्म Doctor of Philosophy होता है यह एक तरह से उच्च शिक्षा का प्रमाण है और इस डिग्री को किसी भी विश्वविद्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. बाहर के देशो में भी यह उच्च श्रेणी की डिग्री मानी जाती है. इस कोर्स को किसी भी स्ट्रीम का छात्र कर सकता है जिसने किसी भी प्राइवेट या सरकारी कॉलेज से सफलतापूर्वक मास्टर डिग्री प्राप्त की हो. पीएचडी को पूरा करने के बाद आप किसी भी फील्ड में एक्सपर्ट कहलायेंगे और आप प्रोफेसर भी बन सकते है.
इस कोर्स को पूरा करने में तीन साल का समय लग जाता है और इसमें 50,000 से 4 lakh तक का खर्चा लग जाता है. कोर्स को पूरा करने के बाद आप Coaching Centers, Education Consultancies, Education Department, Home Tuitions, Museums, Private Tuitions, Publishing House, Research and Development Agencies और Schools में काम कर सकते हो. अगर हम सालाना औसत वेतन की बात करे तो 4 लाख से 20 लाख के बीच होती है लेकिन यह आपके काम पर भी निर्भर करता है.
पीएचडी कोर्स को बहुत से सब्जेक्ट में किया सकता है और हर सब्जेक्ट का अपना एक अलग सिलेबस होता है. पीएचडी में एडमिशन के लिए बहुत से कॉलेज entrance exam भी लेती है और बहुत से कॉलेज में आपके मास्टर डिग्री परसेंटेज को ध्यान में रखकर भी एडमिशन दिया जाता है. निचे दिए गए सब्जेक्ट में से किसी में भी पीएचडी की डिग्री ली जा सकती है.
- Engineering
- Biochemistry
- Biotechnology
- Chemistry
- Accounting
- Economics
- Finance
- Health care management
- Organizational behavior
- Statistics
- Physics
- Mathematics
आप जिस भी सब्जेक्ट में पीएचडी करते हो उसके बाद आपको उस सब्जेक्ट की पूरी जानकारी हो जाती है दुसरे शब्दों में कहे तो आप उस सब्जेक्ट में एक्सपर्ट बन जाते हो. आपको उस सब्जेक्ट का पूरा ज्ञान हो जाता है. पीएचडी कोर्स करने से पहले आपको ये बाते ध्यान में रखनी है जिस भी सब्जेक्ट में आपको इंटरेस्ट हो या जो भी सब्जेक्ट में आपने 12th पास की है उसी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन पूरी करे साथ ही मास्टर डिग्री भी उसी सब्जेक्ट में पूरी करे ताकि आपको पीएचडी में किसी भी तरह की प्रॉब्लम न हो अगर आप शुरू से एक ही सब्जेक्ट में इंटरेस्ट लेते है तो पीएचडी में आपको काफी मदद मिलेगी.
PhD Eligibility:
- पीएचडी करने के लिए आपके पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए दुसरे शब्दों में कहे तो आपकी Post Graduation पूरी होनी चाहिए.
- Post Graduation डिग्री में आपके 60% के आस पास होने चाहिए.
- पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिसका नाम NET है और यह एग्जाम UGC द्वारा संचालित की जाती है. वैसे बहुत से कॉलेज ऐसे भी है जो NET लिए बिना अपने बनाये एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर एडमिशन देती है.
PhD Fees:
इस कोर्स को पूरा करने में तीन साल तक का समय लग सकता है. पीएचडी करने की फीस पूरी तरह से कॉलेज पर निर्भर करता है यह 50,000 से 4 लाख के बीच हो सकता है. अगर आप पीएचडी किसी सरकारी कॉलेज से करते हो तो फीस कम होगी वही प्राइवेट कॉलेज की फीस ज्यादा होती है.
PhD Scope:
पीएचडी कोर्स करने के बाद आप Coaching Centers, Education Consultancies, Education Department, Home Tuitions, Museums, Private Tuitions, Publishing House, Research and Development Agencies और Schools में काम कर सकते हो. अगर हम सालाना औसत वेतन की बात करे तो 4 लाख से 20 लाख के बीच होती है लेकिन यह आपके काम पर भी निर्भर करता है.
PhD Subjects:
पीएचडी करने के लिए आपके पास बहुत कोर्स मोजूद है आप इनमे से किसी भी सब्जेक्ट में पीएचडी कर सकते हो.
- Engineering
- Biochemistry
- Biotechnology
- Chemistry
- Accounting
- Economics
- Finance
- Health care management
- Organizational behavior
- Statistics
- Physics
- Mathematics
आप ऊपर दिए किसी भी सब्जेक्ट में पीएचडी डिग्री हासिल कर सकते हो और उस सब्जेक्ट के एक्सपर्ट बन सकते हो. याद रहे पीएचडी डिग्री तभी मिलती है जब आप उस सब्जेक्ट में कुछ नया रिसर्च करते हो और वो पूरी तरह से Original होनी चाहिए.
Final Words:
तो दोस्तों आज हमने जाना PhD Full Form PhD का Full Form साथ में मैंने आपको पीएचडी से जुड़ी बहुत से जरुरी बाते भी बताये मैं उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी. अगर आप भी पीएचडी करने की सोच रहे है तो अच्छी तरह सोच विचार करने के बाद ही इस कोर्स को करे क्यूंकि कोर्स को पूरा करने के लिए आपको उस सब्जेक्ट से जुड़ी हर पहलु पर काम करना होता है और रिसर्च भी करना होता है जो की आसन बात नहीं है. अगर आपको हमारा यह PhD Full Form पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे.